उन्होंने सभी से आह्वान किया कि लोग गंगा की सफाई में अपना योगदान दें और पॉलिथीन या कचरा गंगा में न डालें. संत दास ने कहा कि गंगा में कचरा डालकर हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को गर्त में धकेल रहे हैं. गंगा का धार्मिक, सामाजिक, और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्व है, और इसके जैसा पवित्र जल अन्य किसी नदी में नहीं मिलता.
-
गंगा की महिमा का गुणगान करते हुए संत राम चरित्र दास ने किया जन जागरूकता का आह्वान
भक्तों ने गंगा में कचरा न डालने और हर वर्ष आयोजन जारी रखने का लिया संकल्प
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सोमवार को बक्सर जिले के लक्ष्मीपुर, कृतपुरा, रामजियावन, और गंगा घाट पर कमरपुर पंचायत के सभी ग्रामवासियों द्वारा माँ गंगा का भव्य पूजन और आरती का आयोजन किया गया. इस पावन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत श्री राम चरित्र दास थे. इस अवसर पर दास ने गंगा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा, गंगा है तो पृथ्वी पर जीवन है. गंगा कोई सामान्य नदी नहीं है. यह देव नदी है और इसका जल करोड़ों वर्षों तक न कभी खराब हुआ है न होगा. भारतीय पुराणों में धार्मिक उल्लेख करते हुए लिखा गया है कि- "गंगा, गंगा यो ब्रूयात्, योजनानां शतैरपि. मुच्यते सर्वपापेभ्यो विष्णु लोक स गच्छति". उन्होंने सभी से आह्वान किया कि लोग गंगा की सफाई में अपना योगदान दें और पॉलिथीन या कचरा गंगा में न डालें. संत दास ने कहा कि गंगा में कचरा डालकर हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को गर्त में धकेल रहे हैं. गंगा का धार्मिक, सामाजिक, और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्व है, और इसके जैसा पवित्र जल अन्य किसी नदी में नहीं मिलता.
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनू राय ने बताया कि पूज्य संत श्री रामदास बाबा और जटाधारी बाबा जैसे महात्माओं ने भी अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम को और विशेष बना दिया. हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने पहले माँ गंगा की पूजा की और जयघोष किया. कार्यक्रम का संचालन मुख्य यजमान शिव गोविंद राय के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य गंगा की सफाई के प्रति जागरूकता फैलाना और नमामि गंगे योजना को साकार करना था. सभी तटवासी और ग्रामवासियों ने संकल्प लिया कि वे गंगा में कभी कचरा नहीं डालेंगे और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे. यह गंगा के प्रति जागरूकता का इस घाट पर पांचवा वर्ष रहा. यह संकल्प लिया गया कि यह कार्यक्रम हर वर्ष इसी प्रकार आयोजित किया जाएगा.
इस आयोजन में बसावन साहनी, राजू, करण, सरपंच, और रामजियावन गंज के अन्य लोगों का सहयोग सराहनीय रहा. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र प्रजापति और सभी वार्ड सदस्य भी उपस्थित थे.
उक्त पवित्र आयोजन का मार्गदर्शन परमपूज्य संत श्री अशोक मिश्रा के संरक्षण में हुआ, जो रामचरित्र मानस और भागवत कथा के विद्वान हैं. इस अवसर पर शिवानंद राय, गुड्डू राय, अभय राय, खड्गधारी शर्मा, प्रेमशंकर राय, बाबूनंदन राय, अशोक राय, सोनू राय के साथ लक्ष्मीपुर, बलुआ, रामजियावनगंज, कमरपुर, बलिरामपुर, कम्हरिया, मिश्रवलिया के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
0 Comments