जड़ों से जुड़ाव का पर्व है छठ : वर्षा पांडेय

कहा कि यह पर्व न केवल भक्ति का प्रतीक है, बल्कि मनुष्य, प्रकृति, और दैवीय शक्तियों के बीच संबंधों को भी उजागर करता है. छठ पूजा के माध्यम से लोग नदी घाटों पर एकत्र होकर प्रकृति और समाज के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हैं. 









                                            





- वर्षा पाण्डेय ने छठ व्रतियों को वितरित की पूजा सामग्री
- आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों के लिए अनूठी पहल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : छठ पूजा को भारतीय संस्कृति में विशेष स्थान प्राप्त है, जो न केवल आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है बल्कि समाज में एकता और समरसता का संदेश भी देता है. इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए, सामाजिक कार्यकर्ता और ध्यान योग गुरु वर्षा पाण्डेय ने नई बाजार और चौसा मंदिर पर सैकड़ों छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री और कलसुप फल वितरित किए. इस पहल का उद्देश्य आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को भी छठ पूजा करने का अवसर देना था, ताकि कोई भी आस्था और श्रद्धा से इस पर्व का हिस्सा बन सके.

वर्षा पाण्डेय ने अपने संबोधन में बताया कि छठ पूजा हमें हमारी जड़ों से जोड़ती है और इसके आध्यात्मिक और सांस्कृतिक मूल्य अनमोल हैं. उन्होंने कहा कि यह पर्व न केवल भक्ति का प्रतीक है, बल्कि मनुष्य, प्रकृति, और दैवीय शक्तियों के बीच संबंधों को भी उजागर करता है. छठ पूजा के माध्यम से लोग नदी घाटों पर एकत्र होकर प्रकृति और समाज के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हैं. वर्षा ने इस बात पर भी जोर दिया कि छठ पूजा का महत्व केवल आस्था में नहीं, बल्कि समाज और पर्यावरण की समरसता में भी है.

इस अवसर पर वर्षा पाण्डेय ने कहा, “मेरा यह प्रयास है कि आर्थिक तंगी किसी को छठ पूजा से वंचित न रखे. मेरी इच्छा है कि हर व्यक्ति अपनी आस्था और भावना के साथ इस पर्व को मना सके.” कलसुप वितरण का यह कार्यक्रम मुख्य रूप से नई बाजार और चौसा दुर्गा मंदिर के पास संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित थे.

इस वितरण कार्यक्रम में आशीष चतुर्वेदी (गोलू), ब्रजेश कुमार चौबे, मोहित उपाध्याय, रजनीश उपाध्याय, धन की तिवारी, जितेश तिवारी, वार्ड पार्षद महेंद्र पांडेय, वार्ड पार्षद गोलू उपाध्याय, मोहित पांडेय, उपचेयरमैन विकास राज, सोनू दूबे, गोरख पांडेय, वार्ड पार्षद काजू मिश्रा, रितेश पाण्डे, बर्मेश्वर दुबे, सोनू दूबे, वार्ड पार्षद पुष्पा देवी, श्यामला पाठक, अर्चना, विंध्याचली देवी और किरण पांडेय ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.









Post a Comment

0 Comments