बाल दिवस पर बच्चों ने दिखाई अपनी कला, तनिष्क ने किया आयोजन

कंपनी द्वारा इस तरह का आयोजन पहली बार किया गया है, जो बच्चों को मंच प्रदान करने और उन्हें आत्मविश्वास से भरने का एक महत्वपूर्ण कदम है. सभी प्रतिभागियों के चेहरे पर खुशी और उमंग देखने को मिली, जो आयोजन की सफलता को दर्शा रहा था.






                                            




- काफी उत्साहित दिखे आयोजन में शामिल बच्चे
- विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल हुए बच्चे

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के ज्योति प्रकाश चौक स्थित "तनिष्क" शोरूम में बाल दिवस का आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस विशेष अवसर पर बच्चों के मनोरंजन और प्रतिभा को निखारने के लिए कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. इनमें ड्राइंग कंपटीशन, डांस कंपटीशन और बेस्ट ड्रेस अवॉर्ड जैसे इवेंट्स शामिल थे, जिनमें बच्चों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और अपनी कलात्मकता का परिचय दिया. कार्यक्रम में बच्चों के साथ आए उनके अभिभावकों ने इस आयोजन को बेहद सराहा और इसे बक्सर में रिटेल कंपनी द्वारा पहला प्रयास बताया.

कार्यक्रम में आदर्श, मिस्बा जायसवाल, कियान, कृशिका, मानवी, संचिता, स्वरा, धनुश्री, आराध्या, शाश्वत, आरुषि, शौर्य, सक्षम, परी, नाव्या, राघव, ध्रुव और आरोही सहित कई बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. बच्चों ने अपनी क्रिएटिविटी और कलात्मकता से उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया. कार्यक्रम के दौरान बच्चे ही नहीं, बल्कि उनके अभिभावकों में भी उत्साह देखने को मिला, जो बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष रूप से शामिल हुए थे.

अभिभावकों ने की आयोजन की सराहना :

बच्चों के साथ आए हुए पेरेंट्स ने इस आयोजन की काफी तारीफ की. उनके अनुसार, बक्सर में किसी रिटेल कंपनी द्वारा इस तरह का आयोजन पहली बार किया गया है, जो बच्चों को मंच प्रदान करने और उन्हें आत्मविश्वास से भरने का एक महत्वपूर्ण कदम है. सभी प्रतिभागियों के चेहरे पर खुशी और उमंग देखने को मिली, जो आयोजन की सफलता को दर्शा रहा था.

ज्वेलरी पर विशेष छूट के साथ वेडिंग सीजन का आगाज :

तनिष्क के फ्लोर मैनेजर गजेन्द्र सिंह ने बताया कि बाल दिवस के अवसर के साथ ही वेडिंग सीजन की शुरुआत के मद्देनजर तनिष्क ने ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर्स भी पेश किए हैं. इसमें सोने के आभूषणों पर प्रति ग्राम 101 रुपये की विशेष छूट (शर्तें लागू) और गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 20% तक की छूट शामिल है. इसके अलावा हीरे के आभूषणों के मूल्य पर भी 20% तक की छूट दी जा रही है. साथ ही, किसी भी अन्य ज्वेलरी ब्रांड से खरीदे गए पुराने सोने पर 100% तक एक्सचेंज वैल्यू भी प्रदान की जा रही है.

बाल दिवस ने जोड़े खुशियों के रंग : 

बाल दिवस पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम ने न केवल बच्चों के लिए मनोरंजन का माध्यम प्रदान किया, बल्कि अभिभावकों को भी बच्चों के साथ समय बिताने और उनकी प्रतिभा को निहारने का अवसर दिया.










Post a Comment

0 Comments