चिराग पासवान के नेतृत्व में बिहार के युवाओं की आशा : अखिलेश

बैठक में विभिन्न प्रखंडों से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक की शुरुआत शपथ-पत्र पढ़कर की गई, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता और पार्टी की नीतियों पर प्रतिबद्धता जताने की शपथ दिलाई गई.






                                            





- लोजपा (रामविलास) की जिला कार्य समिति की बैठक संपन्न, चिराग पासवान को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह
- बक्सर में लोजपा (रामविलास) की जिला कार्य समिति की बैठक आयोजित, जिसमें पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की सहभागिता

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : लोजपा (रामविलास) की जिला कार्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज बक्सर जिले के गडनी गांव में आयोजित की गई, जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी अखिलेश कुमार सिंह ने किया. इस बैठक में विभिन्न प्रखंडों से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक की शुरुआत शपथ-पत्र पढ़कर की गई, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता और पार्टी की नीतियों पर प्रतिबद्धता जताने की शपथ दिलाई गई.

बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव और बक्सर जिला संगठन के सह प्रभारी सुरेश पासवान जी मौजूद रहे. उनका स्वागत अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में 51 किलो के फूल मालाओं, अंगवस्त्र, टोपी और तलवार से किया गया, जो उनके प्रति सम्मान का प्रतीक था.

130 कार्यकर्ताओं का लोजपा (रामविलास) में शामिल होना : 

बैठक में बसपा और भीम आर्मी के 130 कार्यकर्ताओं, जो रविदास समाज से संबंधित हैं, ने लोजपा (रामविलास) की सदस्यता ग्रहण की और चिराग पासवान जी में अपनी आस्था व्यक्त की. जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की बैठक अब प्रत्येक प्रखंड में आयोजित की जाएगी, ताकि पार्टी का विस्तार किया जा सके.

चिराग पासवान की लोकप्रियता पर जोर :

अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि आज के दौर में चिराग पासवान देशभर के युवाओं में एक लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों का मानना है कि बिहार के विकास और जनता की तरक्की के लिए चिराग पासवान को राज्य की सत्ता सौंपना आवश्यक है. बिहार के विकास के साथ-साथ 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' के नारे को लेकर चिराग पासवान को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह है.

संगठन का विस्तार और भविष्य की योजनाएं : 

इस बैठक में जिला संगठन का विस्तार किया गया, जिसमें प्रदेश सचिव संजय कुमार पासवान, युवा उपाध्यक्ष विवेक कुमार पांडेय, अतिपिछड़ा उपाध्यक्ष सुनिल बारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नौशाद आलम समेत अन्य प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया. इसके अलावा बैठक में शामिल अन्य नेताओं में युवा प्रदेश सचिव अर्जुन तिवारी, आईटी सेल प्रदेश सचिव संदीप यादव, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जंगबहादुर पासवान, युवा जिलाध्यक्ष ओम जी मिश्रा और कई स्थानीय प्रखंड अध्यक्ष शामिल रहे.

इस बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही, जिनमें महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था.










Post a Comment

0 Comments