बताया कि इस अभियान के तहत व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालयों की सफाई, मरम्मत और सौंदर्यीकरण को बढ़ावा दिया जाएगा. शौचालयों की दीवारों को मधुबनी, मंजूषा और अन्य लोक कलाओं से सजाने के लिए समुदाय को प्रेरित किया जाएगा.
- शौचालय को साफ-सुंदर और आकर्षक बनाने पर जिला स्तरीय पुरस्कार
- जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया अभियान का शुभारंभ
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अपने शौचालय को साफ, सुंदर और आकर्षक बनाइए और जिला स्तर पर सम्मान व इनाम पाइए. इसी उद्देश्य को लेकर बक्सर में "हमारा शौचालय, हमारा सम्मान" अभियान का शुभारंभ किया गया. समाहरणालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर अभियान की शुरुआत की. यह अभियान 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें शौचालयों की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण पर जोर दिया जाएगा.
जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छ और सुरक्षित शौचालय मानव गरिमा का प्रतीक हैं. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालयों की सफाई, मरम्मत और सौंदर्यीकरण को बढ़ावा दिया जाएगा. शौचालयों की दीवारों को मधुबनी, मंजूषा और अन्य लोक कलाओं से सजाने के लिए समुदाय को प्रेरित किया जाएगा.
प्रमुख गतिविधियां और प्रतियोगिताएं :
अभियान के तहत जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर कई गतिविधियों का आयोजन होगा. इनमें सामुदायिक चर्चा, जन जागरूकता रैली, श्रमदान और संध्या चौपाल जैसे कार्यक्रम शामिल हैं. सोशल मीडिया पर स्वच्छता संदेशों को प्रचारित करने के लिए अभियान की टैगलाइन "शौचालय संवारें, जीवन निहारें" और हैशटैग #ToiletForDignity का उपयोग किया जाएगा.
प्रतियोगिताओं का आयोजन :
1. सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत शौचालय प्रतियोगिता:
अपने शौचालय को स्वच्छ, आकर्षक और कलात्मक बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. सर्वश्रेष्ठ शौचालय को जिला स्तर पर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
2. सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक स्वच्छता परिसर प्रतियोगिता:
सामुदायिक शौचालय परिसरों को कार्यशील और आकर्षक बनाकर उनकी स्वच्छता और सजावट सुनिश्चित की जाएगी. तीन सर्वश्रेष्ठ परिसरों को जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा.
3. रील मेकिंग प्रतियोगिता:
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को प्रेरणादायक रील बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. तीन सर्वश्रेष्ठ रील निर्माताओं को सम्मानित किया जाएगा.
शौचालय विहीन परिवारों पर ध्यान :
अभियान के तहत शौचालय विहीन परिवारों और संस्थानों का सर्वेक्षण कर शौचालय निर्माण सुनिश्चित किया जाएगा. स्कूल, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केंद्रों में शौचालयों की सुलभता पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा.
0 Comments