नियम के उल्लंघन की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों के साथ प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी को की गई थी. इसके साथ ही नियमावली का हवाला देते हुए मतदान केंद्र बदलने की मांग की गई. बावजूद इसके, प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे राय ने नाराज होकर अपना नामांकन वापस ले लिया.
- मतदान केंद्र बदलने की मांग पर प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने पर जताई नाराजगी
- चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर खड़े किए सवाल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के चौसा प्रखंड के रामपुर कला पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जयनारायण राय ने प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगा कर चुनावी मैदान से अपना नामांकन वापस ले लिया है. उनका आरोप है कि प्रशासन ने वर्तमान अध्यक्ष के आवास के पास बने मतदान केंद्र को नियमानुसार दूसरी जगह नहीं हटाया, जिसके कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा.
जयनारायण राय ने बताया कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार अध्यक्ष के निजी भवन से 200 मीटर की दूरी पर मतदान केंद्र बनाया जाना चाहिए. इस नियम के उल्लंघन की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों के साथ प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी को की गई थी. इसके साथ ही नियमावली का हवाला देते हुए मतदान केंद्र बदलने की मांग की गई. बावजूद इसके, प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे राय ने नाराज होकर अपना नामांकन वापस ले लिया.
किसी स्तर पर कार्रवाई नहीं होने से निराशा :
जयनारायण राय के प्रतिनिधि और किसान नेता राजा राय ने बताया कि इस मामले को लेकर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के अलावा जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को भी आवेदन दिया गया. लेकिन, किसी भी स्तर पर कार्रवाई नहीं होने से प्रत्याशी और उनके समर्थकों में गहरा असंतोष है.
कहते हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी :
शिकायत मिली थी और उसे जांच कर रिपोर्ट भेज दी गई है. मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. चुनाव पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया जाएगा.
अशोक कुमार
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी
सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, चौसा
वीडियो :
0 Comments