यह बात भी सामने आई कि डिजिटल मीडिया के युग में प्रेस के सामने कई चुनौतियां खड़ी हो गई हैं. जानकारी की तेज़ी से प्रसारण की होड़ में कभी-कभी सटीकता से समझौता करना पड़ता है. जिलाधिकारी ने कहा कि विश्वसनीयता और जवाबदेही बनाए रखना प्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.
- डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने बढ़ाई प्रेस की पहुंच, लेकिन चुनौतियां भी उभरीं
- प्रेस की विश्वसनीयता और सटीकता बनाए रखने पर जोर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर बक्सर समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में अपराह्न 4:30 बजे से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस परिचर्चा का विषय "Changing Nature of Press" था। इस कार्यक्रम में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के पत्रकारों ने भाग लिया और प्रेस की बदलती प्रकृति पर अपने विचार साझा किए.
कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, उप विकास आयुक्त डॉ. महेंद्र पाल, अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह और मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई. कार्यक्रम में डिजिटल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और इसकी चुनौतियों पर चर्चा हुई.
जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने प्रेस दिवस पर सभी मीडिया प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 16 नवंबर स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि 1966 में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की स्थापना इसी दिन हुई थी. उन्होंने डिजिटल मीडिया के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया, ब्लॉग्स और पॉडकास्ट जैसे प्लेटफार्मों ने सूचना के प्रसार को तेज और व्यापक बनाया है.
उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया ने कम प्रतिनिधित्व वाले समुदायों को अपनी आवाज़ उठाने का मंच दिया है. साथ ही, यह वैश्विक स्तर पर समाचार और दृष्टिकोण साझा करने का एक सशक्त माध्यम बन गया है.
चुनौतियों पर विचार :
कार्यक्रम में चर्चा के दौरान यह बात भी सामने आई कि डिजिटल मीडिया के युग में प्रेस के सामने कई चुनौतियां खड़ी हो गई हैं. जानकारी की तेज़ी से प्रसारण की होड़ में कभी-कभी सटीकता से समझौता करना पड़ता है. जिलाधिकारी ने कहा कि विश्वसनीयता और जवाबदेही बनाए रखना प्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.
उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने पत्रकारों के लिए नई संभावनाएं और समावेशिता के अवसर दिए हैं, लेकिन साथ ही इनसे सावधानीपूर्वक निपटना भी जरूरी है.
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों और अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया. उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सभी के योगदान की सराहना की. इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे और प्रेस की भूमिका को मजबूती देने के उपायों पर चर्चा की.
यह आयोजन न केवल प्रेस की वर्तमान स्थिति को समझने का एक मंच था, बल्कि भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान किया.
0 Comments