वीडियो : बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जनजाति गौरव दिवस का आयोजन

राष्ट्रीय संगठन सचिव प्रभु कुमार गोंड ने अपने संबोधन में समुदाय की समस्याओं पर चर्चा की. उन्होंने जिला पदाधिकारी को जाति प्रमाण पत्र और रामपुर स्थित आवासीय विद्यालय से संबंधित कठिनाइयों के बारे में जानकारी दी. साथ ही, प्रशासन से इन मुद्दों के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने की अपील की.






                                            





- काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोगों की रही सहभागिता
- जिला पदाधिकारी को समस्याओं से कराया अवगत

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर समाहरणालय स्थित सभागार में जनजाति गौरव दिवस का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल, उप आयुक्त महेंद्र पाल, कल्याण पदाधिकारी अरविंद कुमार, अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के राष्ट्रीय संगठन सचिव प्रभु कुमार गोंड, जिला अध्यक्ष छितेश्वर गोंड, महासचिव मुरारी प्रसाद और उपाध्यक्ष विजय कुमार गोंड समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया.

इस अवसर पर बक्सर जिले के विभिन्न कोनों से आए गोंड़ और आदिवासी समुदाय के बच्चों, महिलाओं, पुरुषों और बुजुर्गों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की. कार्यक्रम की शुरुआत बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई. इसके बाद राष्ट्रीय संगठन सचिव प्रभु कुमार गोंड ने अपने संबोधन में समुदाय की समस्याओं पर चर्चा की. उन्होंने जिला पदाधिकारी को जाति प्रमाण पत्र और रामपुर स्थित आवासीय विद्यालय से संबंधित कठिनाइयों के बारे में जानकारी दी. साथ ही, प्रशासन से इन मुद्दों के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने की अपील की.

कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं ने बिरसा मुंडा के जीवन और योगदान पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसने सभा का माहौल उत्साहपूर्ण बना दिया. जिला पदाधिकारी ने अपने वक्तव्य में जनजातीय समुदाय की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का भरोसा दिया.

इस आयोजन की विशेषता यह रही कि यह सिर्फ एक दिन का कार्यक्रम नहीं है. आगामी 26 नवंबर 2024 तक बक्सर जिले के प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय पर ऐसे आयोजन किए जाएंगे, जहां लोग अपनी समस्याएं साझा कर सकेंगे. कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों ने आयोजकों और प्रशासन को धन्यवाद दिया. इस आयोजन ने न केवल बिरसा मुंडा के आदर्शों को याद किया, बल्कि गोंड और आदिवासी समुदाय के लिए एकजुटता और सहयोग का संदेश भी दिया.

वीडियो : 











Post a Comment

0 Comments