बताया कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की छह सूत्री मांगों को लेकर राज्य में संयुक्त मोर्चा बनाकर सरकार से संघर्ष किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार को कई बार धरना, प्रदर्शन और अनशन के माध्यम से ज्ञापन दिया गया, लेकिन मांगों पर विचार नहीं हुआ, जिससे दुकानदारों के प्रति प्रशासन की उदासीनता साफ झलकती है.
- जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की समस्याओं पर चर्चा, छः सूत्री मांगें पूरी कराने का संकल्प
- चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा और मानदेय वृद्धि की मांग, मुजफ्फरपुर अधिवेशन में भागीदारी का निर्णय
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक का संचालन डुमरांव अनुमंडल के अध्यक्ष हरेंद्र पासवान ने किया. इस दौरान डॉ. यादव ने बताया कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की छह सूत्री मांगों को लेकर राज्य में संयुक्त मोर्चा बनाकर सरकार से संघर्ष किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार को कई बार धरना, प्रदर्शन और अनशन के माध्यम से ज्ञापन दिया गया, लेकिन मांगों पर विचार नहीं हुआ, जिससे दुकानदारों के प्रति प्रशासन की उदासीनता साफ झलकती है.
डॉ. यादव ने प्रमुख मांगों में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा या 35 हजार रुपये मानदेय देने, अनुकंपा आधारित नियुक्ति में उम्र सीमा को समाप्त करने और साप्ताहिक अवकाश का अधिकार देने की बात रखी. बैठक में 10 नवंबर को मुजफ्फरपुर में होने वाले बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर संगठन के अधिवेशन में भाग लेने और विधानसभा घेराव की योजना पर भी चर्चा की गई.
बैठक में महासचिव हृदय नंद मिश्र, बैजनाथ यादव, ललन सिंह, हरेंद्र पासवान, गुलाब रजक, वीरेंद्र सिंह, मनीष कुमार राम, गोपाल यादव, मोहम्मद तैयब अंसारी, हृदय नारायण यादव, सुनील कुमार सिंह, सिद्धनाथ राय, केशव प्रसाद, फागु सिंह और हरि नारायण यादव सहित कई विक्रेता उपस्थित रहे.
0 Comments