लगभग आधा दर्जन लोगों ने 70 वर्षीय वृद्ध की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों ने बगेन गोला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि एक आरोपी फरार है.
- -घर के बाहर सो रहे थे वृद्ध तभी हुआ हमला
- आरोपितों के परिवार के साथ हैदराबाद में मृतक के पुत्र से हुआ था विवाद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के बगेन गोला थाना क्षेत्र के बराढ़ी पंचायत के छपरा गांव में हैदराबाद में हुए झगड़े का प्रतिशोध लेते हुए लगभग आधा दर्जन लोगों ने 70 वर्षीय वृद्ध की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों ने बगेन गोला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि एक आरोपी फरार है.
सूत्रों के अनुसार, छपरा गांव के निवासी बैजनाथ यादव बुधवार रात अपने दरवाजे पर सो रहे थे, तभी बराढ़ी टोला के पांच लोग वहां आए और उन पर हमला कर दिया. लाठी-डंडे से हुई इस पिटाई में गंभीर घायल बैजनाथ को इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. उनकी मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई.
यहां है प्रतिशोध का कारण :
ग्रामीणों ने बताया कि बैजनाथ यादव का पुत्र और आरोपितों के परिवार के सदस्य हैदराबाद में रहते हैं, जहां दोनों के बीच मारपीट हुई थी. इसी विवाद का बदला लेने के लिए यह हमला किया गया. बगेन गोला थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर प्रार्थना की दर्ज कर आरोपितों राजेश कुमार, पप्पू कुमार, सुशीला देवी और रामचंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक अन्य आरोपी राजेंद्र सिंह की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है.
0 Comments