डुमरांव अनुमंडल सैनिक संघ की महत्वपूर्ण बैठक में पूर्व सैनिकों ने दिखाई एकजुटता

अध्यक्ष कर्नल राणा प्रताप सिंह ने उपस्थित पूर्व सैनिकों की समस्याओं को दूर करने पर बल दिया. जिला अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने सभी सुझावों का संज्ञान लेते हुए प्रत्येक सवाल का विस्तार से जवाब दिया.








                                            





- सूबेदार मेजर हरिशंकर सिंह ने की अध्यक्षता
- परेशानियों के समाधान पर हुई व्यापक चर्चा
- राष्ट्रीय गान के साथ मीटिंग का समापन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के डुमरांव अनुमंडल सैनिक संघ की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ जिला बक्सर, भोजपुर, और रोहतास के विभिन्न प्रखंडों के अध्यक्षों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस बैठक की अध्यक्षता सूबेदार मेजर हरिशंकर सिंह ने की, जबकि मंच संचालन चीफ एडवाइजर मिथिलेश कुमार यादव ने किया. बैठक में पूर्व सैनिकों की समस्याओं और उनके समाधान पर जोर दिया गया.

इस विशेष बैठक में पूर्व सैनिकों ने अपनी परेशानियों और उनके संभावित समाधान पर चर्चा की. बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ भोजपुर के अध्यक्ष कर्नल राणा प्रताप सिंह ने उपस्थित पूर्व सैनिकों की समस्याओं को दूर करने पर बल दिया. जिला अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने सभी सुझावों का संज्ञान लेते हुए प्रत्येक सवाल का विस्तार से जवाब दिया.

इस बैठक में बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के विभिन्न प्रमुख सदस्य उपस्थित थे, जिनमें सूबेदार मेजर रामनाथ सिंह, सूबेदार हरिशंकर सिंह, कैप्टन शैलेश ठाकुर, सूबेदार हरे राम यादव, और प्रखंड अध्यक्ष कैप्टन संतोष सिंह जैसे सम्मानित नाम शामिल थे. साथ ही, डुमरांव अनुमंडल के सभापति सूबेदार कामाख्या पांडेय, उपाध्यक्ष सूबेदार शशि नाथ कुंवर, और मीडिया प्रभारी नायब सूबेदार अवध यादव ने भी बैठक में भाग लिया.

बैठक का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया और अंतिम क्षणों में सूबेदार मेजर हरिशंकर सिंह ने अपने पोते के जन्मदिन के अवसर पर जलपान का आयोजन किया, जहां सभी ने मिलकर शुभकामनाएं दीं और जलपान ग्रहण कर अपने निवास स्थान को प्रस्थान किया.









Post a Comment

0 Comments