यह कहा गया कि वह यहां इस तरह से घूम रहा है और उसे पुलिस पकड़ लेगी, तब उसने कहा है कि वह पुलिस से नहीं डरता क्योंकि पुलिस कुछ भी नहीं कर सकती. काफी देर तक नशे में धुत्त वह व्यक्ति लोगों को परेशान करता रहा.
- नगर थाने के सामने घंटे तक ड्रामा करता रहा नशेड़ी
- महिलाओं के साथ बदसलूकी, राहगीरों को किया परेशान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राज्य में पूर्ण शराबबंदी होने के बावजूद शराब अथवा किसी अन्य नशे में भटकते हुए लोग अक्सर दिखाई दे जाते हैं. लेकिन हद तो तब हो जाती है जब नगर पुलिस की नजरों के सामने इस तरह की घटना होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती. ऐसा होने से लोगों का भरोसा पुलिस प्रशासन पर से उठ जाता है.
शनिवार को नगर थाने के सामने ऐसा ही एक मामला सामने आया जब नशे में धुत्त एक व्यक्ति आने-जाने वाले राहगीरों को परेशान करने के साथ ही सड़क पर काफी देर तक ड्रामा करता रहा. लेकिन उसे रोकने रोकने वाला कोई नहीं दिखा.
महिलाओं के साथ की छेड़खानी, लोगों को किया परेशान :
मॉडल थाना के समीप मोज़े की दुकान लगाने वाले अख्तर अली ने कहा कि तकरीबन दो घंटे से यह व्यक्ति सड़क पर आने जाने वाली महिलाओं के साथ छेड़खानी करने के साथ ही अन्य लोगों को भी परेशान कर रहा है. पूछने पर इसलिए बताया कि उसने शराब नहीं पी है बल्कि इसने ताड़ी पी रखी है, लेकिन जिस तरह से यह लोगों की परेशानी का सबक बन रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है.
नशेड़ी ने कहा - पुलिस क्या कर लेगी?
नशे में धुत व्यक्ति से जब हमने उसकी पहचान जानने की कोशिश की तो उसने अपना नाम अरविंद कुमार पांडेय बताया। उसने बताया कि नशे की लत में उसने अपनी 20 बीघा की जमीन बेच दी है. जब यह कहा गया कि वह यहां इस तरह से घूम रहा है और उसे पुलिस पकड़ लेगी, तब उसने कहा है कि वह पुलिस से नहीं डरता क्योंकि पुलिस कुछ भी नहीं कर सकती. काफी देर तक नशे में धुत्त वह व्यक्ति लोगों को परेशान करता रहा, लेकिन कोई पुलिसकर्मी उसे पकड़ने अथवा समझाने तक नहीं पहुंचा.
मामले में नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.
वीडियो :
0 Comments