चौसा-बक्सर मार्ग पर ऑटो पलटी, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी घायलों को बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान खरपतु गुप्ता ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य घायलों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया.






                                            




- पंचकोसी मेला में शामिल होने जा रहे थे यात्री
- घायलों को सीएचसी, फिर सदर अस्पताल किया गया रेफर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चौसा-बक्सर मार्ग पर यादव मोड़ और बारा मोड़ के बीच रविवार को एक तेज रफ्तार ऑटो असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई. इस हादसे में ऑटो में सवार छह लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया.

इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार, जिले में आयोजित पंचकोशी मेले का अंतिम पड़ाव लिट्टी-चोखा कार्यक्रम था. इसी में शामिल होने के लिए यूपी के दिलदार नगर थाना क्षेत्र के पचोखर गांव निवासी खरपतु गुप्ता (55) अपनी पत्नी राधिका देवी (45) और अन्य ग्रामीणों के साथ बक्सर जा रहे थे. इनमें राधिका शर्मा (60), रामकुमारी देवी (50), उषा देवी (60), और राधिका देवी (60) शामिल थीं. यात्रा के दौरान यादव मोड़ और बारा मोड़ के बीच चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे ऑटो पलट गया.

घटना की सूचना पर पहुंची डायल-112 पुलिस टीम ने घायलों को इलाज के लिए चौसा सीएचसी पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी घायलों को बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान खरपतु गुप्ता ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य घायलों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया.

घायलों के स्वजन पहुंचे अस्पताल :

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की सूचना परिजनों को दी. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश जारी है. घायलों के स्वजन सदर अस्पताल पहुंच चुके हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है.









Post a Comment

0 Comments