पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हो गई.
- जख्मी के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी
- घटनास्थल को लेकर पुलिस के सामने संशय
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के महादेवा गांव में शुक्रवार को हुए गोलीकांड के बाद पुलिस ने चार नामजद और दस अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. घायल व्यक्ति के बयान पर दर्ज इस प्राथमिकी में गांव के ही मुकेश सिंह, उत्तम सिंह, खरवनिया के अभिषेक सिंह और इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चिलहर गांव के सुमन सिंह का नाम शामिल है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महादेवा गांव के जितेन्द्र सिंह के पुत्र राहुल सिंह उर्फ राजा सिंह को पूर्व के विवाद में गोली मारी गई थी. घायल राहुल को पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हो गई.
घायल के बयान के अनुसार, वह घर के दरवाजे पर बैठा था, तभी आरोपियों ने मौके पर पहुंचकर गोली मार दी. हालांकि, इस घटनास्थल को लेकर भी पुलिस को संदेह है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना महादेवा गांव के बजाय देवकुली गांव में घटित हुई हो सकती है, जहां पूर्व विवाद के चलते गोलीबारी की गई.
धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस मामले के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने का प्रयास जारी है.
0 Comments