कृष्णाब्रह्म में किराना व्यवसायी पर हमला, बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली ..

आसपास के दुकानदार अपनी दुकानों का शटर गिराकर भागने लगे. पुलिस ने घायल को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक पीड़ित व्यवसायी या उसके परिजनों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.







                                            





- घटना के बाद शटर गिराकर भागे स्थानीय व्यवसायी
- पुलिस ने की इलाके की नाकेबंदी, अपराधियों को पकड़ने का प्रयास तेज

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार रोड बाजार में शनिवार देर शाम एक सनसनीखेज वारदात में बाइक सवार अपराधियों ने किराना व्यवसायी को गोली मार दी. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया, और आसपास के दुकानदार अपनी दुकानों का शटर गिराकर भागने लगे. पुलिस ने घायल को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक पीड़ित व्यवसायी या उसके परिजनों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार, चक्की गांव निवासी शिवजी साह का कठार रोड में किराना और बर्तन की दुकान है. शनिवार शाम शिवजी साह का 28 वर्षीय पुत्र ललन साह दुकान पर बैठा था. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी दुकान पर पहुंचे और कटोरा दिखाने को कहा. ललन ने जैसे ही कटोरा निकालने का प्रयास किया, अपराधियों में से एक ने उसे गोली मार दी. गोली ललन के जांघ में लगी, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा.

घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. आसपास के दुकानदारों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घायल ललन को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और इलाके में छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस ने की इलाके की नाकेबंदी :

कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके की नाकेबंदी कर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. फिलहाल, पीड़ित या उसके परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है.

इस घटना को लेकर इलाके में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस अपने स्तर पर सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है.









Post a Comment

0 Comments