पंचकोसी मेला : नगर में सुगम यातायात के लिए विशेष एडवाइजरी जारी

सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने 24 नवंबर को विशेष एडवाइजरी लागू की है. यह व्यवस्था अहले सुबह 2 बजे से रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगी. इस दौरान बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
प्रतीकात्मक तस्वीर

 







                                            






- नगर में बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित, वैकल्पिक रूट चार्ट जारी
- श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पंचकोसी मेला-2024 के दौरान शहर में सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने 24 नवंबर को विशेष एडवाइजरी लागू की है. यह व्यवस्था अहले सुबह 2 बजे से रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगी. इस दौरान बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.

नगर के अंदर बड़े वाहनों पर रोक

ट्रक, ट्रॉली, ट्रैक्टर और अन्य मालवाहक वाहन दानी कुटिया, अहिरौली मोड़ और हुकहां के पास रोक दिए जाएंगे. इन वाहनों को शहर की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी.

इन मार्गों पर रहेगा वाहन प्रवेश वर्जित

1. नगर थाना चौक से रामरेखा घाट तक पी.पी. रोड और मठिया मोहल्ला पुल
2. सिंडिकेट से यमुना चौक, ठठेरी बाजार होते हुए नगर थाना चौक
3. नगर थाना चौक से नाथ बाबा पुल
4. मुनीम चौक से यमुना चौक और नगर थाना चौक
5. सारीमपुर पुल से मठिया मोहल्ला होते हुए शहर की ओर

आपातकालीन सेवाओं को छूट 

एडवाइजरी में स्पष्ट किया गया है कि एम्बुलेंस, सरकारी वाहन और शव वाहन पर इस प्रतिबंध का कोई असर नहीं होगा.

रूट चार्ट जारी

तीन और चार पहिया वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट निर्धारित किए गए हैं :

- गोलंबर से बाइपास होते हुए ज्योति चौक, आइटीआई रोड और मठिया मोड़
- ज्योति चौक से अंबेडकर चौक होते हुए मठिया मोड़
- ज्योति प्रकाश चौक से रेलवे स्टेशन होकर इटाढ़ी गुमटी

पार्किंग की व्यवस्था 

श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन ने पार्किंग के लिए स्थान तय किए हैं :

- सिंडिकेट के पास
- ज्योति प्रकाश चौक से अंबेडकर चौक के बीच (टाउन हॉल के सामने)
- आइटीआई मैदान

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें और पार्किंग व्यवस्था का उपयोग करें. इससे यातायात बाधित नहीं होगा और श्रद्धालु मेले का आनंद बिना किसी परेशानी के ले सकेंगे.









Post a Comment

0 Comments