अन्नकूट महोत्सव में उमड़ा भक्तों का सैलाब

श्रद्धा भाव से प्रभु को 56 विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित किया. इस अवसर पर आश्रम के परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार की ध्वनि गूंज उठी. भोग अर्पित करने के बाद, महंत जी ने विधिवत रूप से प्रभु की आरती उतारी, जिसमें सभी श्रद्धालु भक्ति में डूबे नजर आए.








                                            





- आश्रम में गूंजे भजन-कीर्तन और वैदिक मंत्रोच्चार
- प्रभु को 56 भोग अर्पित कर श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के नया बाजार स्थित श्री सीताराम विवाह आश्रम में सोमवार को अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. इस महोत्सव के दौरान आश्रम का वातावरण भक्तिमय हो गया, जहां सुबह से ही भजन-कीर्तन की गूंज सुनाई दी. श्रद्धालु प्रभु श्री राम और माता जानकी की भक्ति में लीन होकर भक्ति के आनंद का अनुभव कर रहे थे.

दोपहर के समय, आश्रम में प्रभु का भव्य श्रृंगार किया गया. महंत श्री राजाराम शरण दास जी महाराज ने श्रद्धा भाव से प्रभु को 56 विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित किया. इस अवसर पर आश्रम के परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार की ध्वनि गूंज उठी. भोग अर्पित करने के बाद, महंत जी ने विधिवत रूप से प्रभु की आरती उतारी, जिसमें सभी श्रद्धालु भक्ति में डूबे नजर आए.

महंत ने बताया कि यह परंपरा उस समय से चली आ रही है जब नारायण ने देवराज इंद्र के दंभ को तोड़ने के लिए प्रकट होकर 56 प्रकार के भोग ग्रहण किए थे. इसी परंपरा का पालन करते हुए आज भी इस महोत्सव में श्रद्धालुओं द्वारा 56 भोग चढ़ाए जाते हैं. इस अवसर पर शहर और आस-पास के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए.

आश्रम के भक्तों ने श्रद्धालुओं को 56 प्रकार के व्यंजनों का प्रसाद बड़े उत्साह से वितरित किया. इस भव्य महोत्सव में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर अपने आपको धन्य अनुभव किया. इस आयोजन में साधु-संतों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया.









Post a Comment

0 Comments