"केरवा के पात पर..." छठ गीतों से गूंज रहा कोना-कोना, भगवान भास्कर को अर्घ्य देने छठ घाटों पर उमड़े श्रद्धालु

जिले के कोने-कोने में छठ गीतों की गूंज सुनाई दे रही है, और प्रमुख घाटों पर भक्तों का जमावड़ा देखा जा रहा है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है.
भगवान भास्कर को सपत्नीक अर्घ्य देते जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र पांडेय








                                            




अर्घ्य दिलाते लोजपा नेता सुप्रभात गुप्ता


- गंगा घाटों पर सुरक्षा व साफ-सफाई के व्यापक इंतजाम
- प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया गंगा घाटों का जायजा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन, गुरुवार को व्रतियों ने पूरे श्रद्धा भाव के साथ डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया. 
गंगा घाट पर छठ के गीत गाती व्रती महिलाएं

जिले के कोने-कोने में छठ गीतों की गूंज सुनाई दे रही है, और प्रमुख घाटों पर भक्तों का जमावड़ा देखा जा रहा है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है.
पत्नी को अर्घ्य दिलाते पूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष रामनाथ सिंह

बक्सर केंद्रीय कारा के साथ-साथ महिला मंडल कारा में भी बंदियों ने छठ व्रत किया है, जिनके लिए कारा प्रशासन के द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं. जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर कारा अधीक्षक ज्ञानिता गौरव की देखरेख में केंद्रीय कारा के पोखर की विशेष साज-सज्जा की गई है जबकि महिला मंडल कारा में अस्थायी पोखर बनाया गया है.
केंद्रीय कारा में अर्घ्य देने जाते व्रती
सभी प्रमुख छठ घाटों और वीर कुंवर सिंह सेतु को विशेष सजावट से सुसज्जित किया गया है, जहां आकर्षक पेंटिंग और रंग-बिरंगी लाइटिंग ने वातावरण को और भी मनोरम बना दिया है. 
गंगा घाट पर पहुंचे श्रद्धालु
पुलिस बल चौक-चौराहों पर मुस्तैदी से तैनात है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो. ट्रैफिक की समस्या से बचने के लिए नगर में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में असुविधा न हो.
गंगा घाटों पर आस्था का जनसैलाब
नगर परिषद ने छठ घाटों और मार्गों की सफाई करवाई है ताकि व्रतियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. 

सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी भी गंगा घाट पर पहुंचे और लोगों से मुलाकात करते हुए आशीर्वाद की कामना की. 

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, एसडीएम धीरेन्द्र मिश्र और एसडीपीओ धीरज कुमार ने नौका से घाटों का निरीक्षण किया.
गंगा घाटों का निरीक्षण करते डीएम-एसपी व अन्य

रेडक्रॉस के सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी ने जानकारी दी कि गंगा के विभिन्न घाटों पर रेड क्रॉस द्वारा सहायता शिविर लगाए गए हैं. इसके अलावा साबित खिदमत फाउंडेशन और अन्य सामाजिक संगठनों ने भी श्रद्धालुओं की सहायता के लिए शिविर स्थापित किए हैं.

नाथ बाबा घाट पर डॉक्टर दिलशाद आलम एवं जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल











Post a Comment

0 Comments