जाति-धर्म की दीवारों को तोड़ने वाले जननेता थे पंडित जगनारायण त्रिवेदी : मनोज पांडेय

बताया कि त्रिवेदी जी सभी जाति, धर्म और समुदाय को साथ लेकर चलते थे. उनके जीवन में भलाई और परोपकार का बड़ा स्थान था, जिससे वे बिहार के चर्चित नेताओं में गिने जाते थे. डॉ. पांडेय ने यह भी कहा कि त्रिवेदी जी का स्वभाव कभी क्रोध से प्रभावित नहीं होता था.










                                           



- पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व मंत्री पंडित जगनारायण त्रिवेदी 
- मनाई गई पंडित जगनारायण त्रिवेदी की 13वीं पुण्यतिथि

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर गुरुवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री पंडित जगनारायण त्रिवेदी की 13वीं पुण्यतिथि उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाई गई. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने की.

डॉ. पांडेय ने अपने संबोधन में पंडित त्रिवेदी को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन गरीबों, असहायों और समाज के सभी वर्गों के प्रति समर्पित था. उन्होंने बताया कि त्रिवेदी जी सभी जाति, धर्म और समुदाय को साथ लेकर चलते थे. उनके जीवन में भलाई और परोपकार का बड़ा स्थान था, जिससे वे बिहार के चर्चित नेताओं में गिने जाते थे. डॉ. पांडेय ने यह भी कहा कि त्रिवेदी जी का स्वभाव कभी क्रोध से प्रभावित नहीं होता था. उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बना रहेगा.

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय कुमार दूबे और पप्पू दूबे ने किया. इस मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. प्रमोद ओझा, विनय सिंह, राज नारायण दुबे, बब्बन तुरहा, भोला ओझा, त्रिजोगी नारायण मिश्रा, अभिषेक यादव, राहुल कुमार, कुलदीप कुमार, महेंद्र चौबे, अभय मिश्रा, दिवाकर सेठ, मनोज उपाध्याय और श्रीमती निर्मला देवी सहित कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पंडित त्रिवेदी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

त्रिवेदी जी का व्यक्तित्व :

डॉ. पांडेय ने पंडित त्रिवेदी के साथ अपने पारिवारिक संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वे ऐसे महान नेता के साथ संबंध निभाने का अवसर पा सके. त्रिवेदी जी को एक सच्चे जननेता के रूप में याद किया गया, जो न केवल राजनीतिक नेतृत्व में बल्कि समाजसेवा में भी अग्रणी थे.

इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने पंडित त्रिवेदी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया.










Post a Comment

0 Comments