सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य शहरी स्थानीय शासन को सुदृढ़ बनाने, चुनौतियों का समाधान खोजने और सुधार के उपायों पर चर्चा करना था. इस कार्यक्रम में देशभर के 100 से अधिक महापौर और अध्यक्षों ने हिस्सा लिया.
- राष्ट्रीय महापौर एवं अध्यक्ष सम्मेलन में इटाढ़ी नगर पंचायत के संजय पाठक का सम्मान
- साफ-सफाई और विकास कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर देशभर से मिली सराहना
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में मंगलवार को आयोजित 16वें वित्त आयोग द्वारा राष्ट्रीय महापौर एवं अध्यक्ष सम्मेलन में इटाढ़ी नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय पाठक ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. नवगठित इटाढ़ी नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाने के लिए किए जा रहे उनके प्रयासों को सराहते हुए उन्हें इस सम्मेलन में आमंत्रित किया गया था. यहां पाठक ने देशभर से आए महापौरों और अध्यक्षों को संबोधित करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए.
संजय पाठक को यह सम्मान नगर पंचायत में बेहतर साफ-सफाई, पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, नाली-गली निर्माण और समग्र विकास कार्यों के लिए लगातार प्रयत्नशील रहने के कारण दिया गया. उनके प्रयासों ने इटाढ़ी नगर पंचायत को विकास की दिशा में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य शहरी स्थानीय शासन को सुदृढ़ बनाने, चुनौतियों का समाधान खोजने और सुधार के उपायों पर चर्चा करना था. इस कार्यक्रम में देशभर के 100 से अधिक महापौर और अध्यक्षों ने हिस्सा लिया.
बेहतर योजना, सामुदायिक भागीदारी और तकनीकी नवाचारों का समावेश विकास के लिए आवश्यक :
अपने संबोधन में पाठक ने शहरी विकास की चुनौतियों पर चर्चा की और 74वें संविधान संशोधन की प्रासंगिकता को रेखांकित किया. उन्होंने कहा, "शहरी क्षेत्रों के सतत विकास के लिए बेहतर योजना, सामुदायिक भागीदारी, और तकनीकी नवाचारों का समावेश बेहद जरूरी है." उन्होंने इटाढ़ी नगर पंचायत में हुए सुधारों और विकास कार्यों का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने अनुभव साझा किए.
उन्होंने स्मार्ट सिटी परियोजनाओं और स्वच्छ भारत मिशन जैसी सरकारी पहलों को सफल बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर सशक्तीकरण और वित्तीय प्रबंधन में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया. उनके विचारों ने अन्य प्रतिनिधियों के बीच गहरी छाप छोड़ी.
शहरी शासन में सुधार की दिशा :
सम्मेलन में नगर निगमों की भूमिका, स्थानीय निकायों के वित्तीय प्रबंधन और आधुनिक शहरी योजनाओं के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई. प्रतिनिधियों ने शहरी स्थानीय निकायों को मजबूत करने और सतत विकास के लिए तकनीकी नवाचार अपनाने पर सहमति जताई.
राष्ट्रीय स्तर पर मिली सराहना :
संजय पाठक के संबोधन को देशभर से आए प्रतिनिधियों ने सराहा. उनके प्रयासों ने यह साबित किया कि न्यूनतम संसाधनों के बावजूद ठोस इच्छाशक्ति और प्रभावी नेतृत्व से बड़ा बदलाव संभव है.
सम्मेलन के अंत में, संजय पाठक ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, "हमारा उद्देश्य हर नागरिक को बेहतर शहरी सुविधाएं प्रदान करना है. इटाढ़ी नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाना मेरा सपना है, और इसके लिए हर संभव प्रयास करता रहूंगा."
इस कार्यक्रम ने शहरी स्थानीय शासन को नई दिशा देने और विकास की गति को तेज करने का मंच प्रदान किया.
0 Comments