बड़ा फेरबदल : बक्सर जिले के पांच नगर निकायों में कार्यपालक पदाधिकारी बदले ..

इस फेरबदल को प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिससे निकायों के कार्यों में गति लाने और नई ऊर्जा के साथ काम को आगे बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही है.









                                           




  • बक्सर नगर परिषद का कार्यभार अब मनीष कुमार को पूर्ण रूप से सौंपा गया
  • डुमरांव में राहुल धर दुबे, ब्रह्मपुर में शिव शक्ति कुमार का हुआ तबादला

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार द्वारा सोमवार को राज्य के विभिन्न नगर निकायों में कार्यरत कार्यपालक पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. बक्सर जिले में भी यह फेरबदल देखने को मिला है, जहां तीन नगर पंचायतों और दो नगर परिषदों में नए कार्यपालक पदाधिकारी पदस्थापित किए गए हैं.

जारी आदेश के अनुसार, अबतक बक्सर नगर परिषद में प्रभार में कार्य कर रहे मनीष कुमार को पूर्णरूपेण कार्यपालक पदाधिकारी का दायित्व सौंपा गया है. इसके साथ ही उन्हें चौसा नगर पंचायत का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. मनीष कुमार पहले से डुमरांव नगर परिषद के पद पर कार्यरत थे.

वहीं, डुमरांव नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में गोपालगंज में तैनात राहुल धर दुबे को नई जिम्मेदारी दी गई है. वे वहां भी कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में सेवा दे रहे थे. इस बदलाव के साथ अब डुमरांव नगर परिषद में उनकी तैनाती सुनिश्चित की गई है.

चौसा नगर पंचायत में कार्यरत शुभम कुमार का तबादला नगर पंचायत बिहिया के कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में किया गया है. उनकी जगह चौसा में मनीष कुमार को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

इधर, इटाढ़ी नगर पंचायत में जय कुमार पांडेय को कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया है. वे 67वीं बैच के नव नियुक्त पदाधिकारी हैं और पहली बार किसी नगर निकाय में पदभार ग्रहण कर रहे हैं.

ब्रह्मपुर नगर पंचायत में लंबे समय से कार्यपालक पदाधिकारी की तैनाती का इंतजार था, जिसे अब पूरा कर दिया गया है. यहां शिव शक्ति कुमार को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. वे अभी तक पदस्थापन की प्रतीक्षा सूची में थे.

नगर निकायों में हुए इस फेरबदल को प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिससे निकायों के कार्यों में गति लाने और नई ऊर्जा के साथ काम को आगे बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही है.










Post a Comment

0 Comments