सुबह लगभग साढ़े दस बजे लाठी-डंडे से लैस दोनों गुट आमने-सामने आ गए, खूब लाठी-डंडे चले तथा वहां खड़ी गाड़ी के शीशे भी फोड़ दिए. इस मारपीट में प्रतापसगर निवासी एक युवक घायल हो गया जो राजद का छात्र नेता बताया जा रहा है, इस घटना के बाद पूरे इलाके में भय और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
- दो गुटों के बीच बढ़ा हिंसक तनाव, पुलिस ने नियंत्रित किया माहौल
- डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी की अगुवाई में पुलिस बल की त्वरित कार्रवाई, स्थिति काबू में
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र के प्रतापसागर में दो गुटों के बीच बढ़ते हिंसक तनाव ने मारपीट का रूप ले लिया. यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 922 के नजदीक चिलहरी और प्रतापसागर गांव के बीच हुई, जहां पुरानी रंजिश के चलते दोनों गुटों के बीच तीव्र संघर्ष शुरु हो गया. बुधवार को सुबह लगभग साढ़े दस बजे लाठी-डंडे से लैस दोनों गुट आमने-सामने आ गए, प्रताप सागर निवासी एक युवक घायल हो गया जो राजद का छात्र नेता बताया जा रहा है, इस घटना के बाद पूरे इलाके में भय और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
मामले की सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने तत्काल एक्शन लिया और भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित किया. इस दौरान असमाजिक तत्वों में भगदड़ मच गई, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने उन्हें खदेड़ दिया.
शुरुआती जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच मामूली कहासुनी और वर्चस्व को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था, जिससे हिंसक झड़प का रूप ले लिया. लाठी डंडे चले और गाड़ियों के शीशे भी फोड़े गए. इस दौरान प्रतापसागर गांव निवासी राजदेव यादव का पुत्र मनीष कुमार (28 वर्ष) घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है और दोषियों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है.
एसडीपीओ ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश में मारपीट का है. दोनों पक्षों के लोगों को बुलाया गया उनसे मामले की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि किसी तरह का पुराना विवाद है तो इस मामले में पुलिस को सूचना दी जानी चाहिए थी.
वीडियो :
0 Comments