समीक्षा बैठक में विशेष पुनरीक्षण अभियान की प्रगति को लेकर बीडीओ ने दिए दिए दिशा-निर्देश

कहा कि मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को गंभीरता से लें और निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी चरणों को पूरा करें. उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदाता नामांकन, शुद्धिकरण और आपत्तियों के निवारण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए.

बैठक करते बीडीओ 









                                           






- विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में प्रगति लाने पर दिया जोर
- फॉर्म वितरण व संग्रहण को लेकर पंचायत स्तर के कर्मियों को दी गई जिम्मेदारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरण पांडेय ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) अभियान की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रगति लाने के लिए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया. बैठक में बीडब्ल्यूओ, कार्यपालक सहायक, पंचायत सचिव, आवास सहायक और विकास मित्र समेत अन्य कर्मी उपस्थित रहे.

बैठक में बीडीओ ने कहा कि मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को गंभीरता से लें और निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी चरणों को पूरा करें. उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदाता नामांकन, शुद्धिकरण और आपत्तियों के निवारण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए.

फॉर्म 6, 7, 8 और 6बी जैसे निर्वाचन फॉर्मों का प्रभावी ढंग से वितरण और संग्रहण सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने सभी पंचायत सचिवों व विकास मित्रों को सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया. बीडीओ ने यह भी कहा कि प्रत्येक पंचायत स्तर पर घर-घर जाकर फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जाए और प्रतिदिन की प्रगति की रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए.

उन्होंने सभी कर्मियों को बूथ स्तर पर कार्य करते हुए मतदाताओं को जागरूक करने की अपील की और कहा कि यह अभियान लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.










Post a Comment

0 Comments