वीडियो : श्री राम-जानकी विवाह बारात का बक्सर में भव्य स्वागत ..

जनकपुर में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ श्री राम और माता सीता का विवाह उत्सव मनाया जाएगा. हल्दी और मटकोड़ जैसे वैवाहिक अनुष्ठानों के साथ यह आयोजन धार्मिक श्रद्धा और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक बनेगा.









                                           


- बक्सर पहुंची जनकपुर को जा रही भगवान श्री राम की बारात
- श्री राम मंदिर निर्माण के बाद पहली बार निकल गई है यात्रा

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : श्री राम-जानकी विवाहोत्सव के अंतर्गत निकली भव्य बारात बुधवार रात बक्सर पहुंच चुकी है. इस पवित्र यात्रा का स्वागत पूरे धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गय. बारात के स्वागत में सड़कों पर फूलों की वर्षा की गई और पूरे मार्ग को आकर्षक ढंग से सजाया गया.

अयोध्या के कारसेवक पुरम से निकली इस बारात ने मंगलवार को अपनी यात्रा प्रारंभ की थी. बुधवार शाम को यह बारात बक्सर के गोलंबर गंगा पुल से शहर में प्रवेश कर महावीर स्थान, जमुना चौक, सत्यदेव मिल, वीर कुंवर सिंह चौक, ज्योति चौक, और पांडे पट्टी रेलवे क्रॉसिंग होते हुए श्री सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम पहुंची. यहां बारात का भव्य स्वागत किया गया.
चरम पर रहा धार्मिक उत्साह :

बारात के आगमन पर पूरे बक्सर में धार्मिक माहौल बन गया. विश्व हिंदू परिषद और राम बारात विवाह आयोजन समिति के संयोजक अमित पांडेय के साथ ही अरविंद कुमार कुमार सिंह, संतोष ओझा, मुकुंद सनातन सहित कई श्रद्धालुओं और धर्मावलंबियों ने बारात का स्वागत किया. सभी प्रमुख चौक-चौराहों और सड़कों पर श्रद्धालु बारात का इंतजार कर रहे थे.

आगे की यात्रा का कार्यक्रम : 

श्री सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम में विश्राम के बाद बारात गुरुवार को बक्सर से प्रस्थान करेगी. यह बारात गोलंबर चुरमानपुर, दलसागर, भोजपुर, कठार और बरहमपुर में स्वागत समारोहों के साथ आरा पहुंचेगी. बारात की यात्रा क्रमशः पाटलिपुत्र, काठी, पूरैनाधाम (सीतामढ़ी), बेनीपट्टी और माधवपुर (मोतिहारी) होते हुए 3 दिसंबर को जनकपुर पहुंचेगी.

जनकपुर में विवाह उत्सव : 

जनकपुर में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ श्री राम और माता सीता का विवाह उत्सव मनाया जाएगा. हल्दी और मटकोड़ जैसे वैवाहिक अनुष्ठानों के साथ यह आयोजन धार्मिक श्रद्धा और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक बनेगा.

श्रद्धालुओं में उत्साह : 

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सत्संग प्रमुख कन्हैया पाठक और आयोजन समिति के संयोजक अमित पांडेय ने बताया कि बारात को लेकर श्रद्धालुओं में अद्भुत उत्साह है. यात्रा के माध्यम से भारतीय संस्कृति और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों को प्रचारित किया जा रहा है.

विश्व हिंदू परिषद के अंकुर अवस्थी ने बताया की श्री राम मंदिर निर्माण के बाद पहली बार यह यात्रा निकाली गई है. यात्रा बारात के स्वरूप में जनकपुर जा रही है जहां भगवान श्री राम और माता सीता का विवाह होगा इस यात्रा को लेकर पूरे देश में उत्साह है. इस यात्रा के सफल आयोजन ने पूरे बक्सर नगर को भी को धर्म और परंपरा के रंग में रंग दिया है.

वीडियो : 











Post a Comment

0 Comments