जेल से रची गई हत्या की साजिश, हथियार लेकर रेकी करते चार बदमाश गिरफ्तार ..

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए यमुना चौक पर वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार को धर दबोचा. पकड़े गए युवक रोहित यादव के पास से एक पिस्टल और पांच जिंदा गोली बरामद की गई.










                                           





▪️ यशवंत यादव ने जेल से रची थी साजिश, हत्या के लिए दिए थे एक लाख रुपये
▪️ अपाची से कार का पीछा कर रहे थे बदमाश, दो देसी हथियार और आठ गोली बरामद

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर थाना पुलिस ने रविवार की शाम बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए चार अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया. ये सभी एक व्यक्ति की हत्या की योजना में शामिल थे और यमुना चौक के पास कार सवार व्यक्ति की रेकी कर रहे थे. इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड यशवंत यादव है, जो इस समय हत्या के एक मामले में जेल में बंद है. उसने जेल से ही संतोष यादव की हत्या की योजना बनाई थी. संतोष यादव वकालत के साथ-साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते हैं और उनका यशवंत यादव से ज़मीन विवाद चल रहा था.

मिली जानकारी के अनुसार, यशवंत यादव ने हत्या के लिए ऋषि राय को एक लाख रुपये दिए थे. ऋषि ने उसमें से 75 हजार रुपये में मुंगेर से दो देसी हथियार खरीदे. एक हथियार उसने खुद रखा और दूसरा औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली निवासी रोहित यादव को दे दिया. रविवार को जब संतोष यादव किसी काम से नगर क्षेत्र में थे, तभी अपाची बाइक सवार बदमाशों ने उनकी रेकी शुरु कर दी.

गुप्त सूचना मिलते ही एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए यमुना चौक पर वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार को धर दबोचा. पकड़े गए युवक रोहित यादव के पास से एक पिस्टल और पांच जिंदा गोली बरामद की गई.

उसकी निशानदेही पर नगर थाना पुलिस ने शिवपुरी के अमित पांडेय, सिकरौल के अरविंद सिंह और धनजी राम के पुत्र सुधीर राम को भी गिरफ्तार किया. इनके पास से एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल और तीन गोली बरामद हुई. चारों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.

इस कार्रवाई में सदर एसडीपीओ धीरज कुमार, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, अवर निरीक्षक प्रफुल्ल कुमार, महिला अवर निरीक्षक प्रिया दत्ता, डीआईयू टीम और नगर थाना के जवान शामिल थे. पुलिस अब यशवंत यादव और ऋषि राय के खिलाफ भी हत्या की साजिश रचने के मामले में कार्रवाई की तैयारी कर रही है.










Post a Comment

0 Comments