जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई गई सरकारी सहायता ..

बताया कि राज्य सरकार की इस योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को मदद देना है. जब परिवार में किसी सदस्य की मृत्यु होती है तो उस समय आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को यह सहायता राहत पहुंचाती है.
लाभुकों को सहायता राशि का चेक वितरित करती मुख्य पार्षद










                                           




  • चौसा नगर पंचायत ने चार जरूरतमंद परिवारों को दिए तीन-तीन हजार रुपये
  • मुख्य पार्षद किरण देवी ने कहा - हर पात्र व्यक्ति को मिलेगा योजना का लाभ

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर . स्थानीय नगर पंचायत चौसा द्वारा सोमवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत चार गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई. योजना के अंतर्गत प्रत्येक पीड़ित परिवार को तीन-तीन हजार रुपये की राशि दी गई ताकि वे अपने दिवंगत परिजन का सम्मानजनक अंतिम संस्कार कर सकें. यह सहायता मुख्य पार्षद किरण देवी द्वारा नगर पंचायत कार्यालय परिसर में सौंपी गई.

कार्यक्रम नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार के आदेशानुसार आयोजित किया गया. मौके पर मुख्य पार्षद किरण देवी ने बताया कि राज्य सरकार की इस योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को मदद देना है. जब परिवार में किसी सदस्य की मृत्यु होती है तो उस समय आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को यह सहायता राहत पहुंचाती है.

उन्होंने बताया कि इस बार जिन चार परिवारों को लाभ दिया गया उनमें वार्ड संख्या 2 की सीमा देवी, वार्ड संख्या 3 की शाहजहां बीबी, वार्ड संख्या 4 की रूबी खातून और वार्ड संख्या 11 के राजनारायण सिंह शामिल हैं. इन सभी परिवारों ने आवेदन किया था और जांच उपरांत उन्हें योजना के अंतर्गत सहायता प्रदान की गई.

वितरण कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत के प्रभारी प्रधान सहायक सत्य प्रकाश, कार्यालय कर्मी सुभाष शंकर सिंह, वार्ड पार्षद हृदयनारायण सिंह, अंजू कुमारी एवं वार्ड प्रतिनिधि रामबाबू भी उपस्थित रहे. सभी ने एकजुट होकर जरूरतमंद परिवारों को सहायता राशि दी.

मुख्य पार्षद किरण देवी ने यह भी कहा कि प्रशासन हर ऐसे परिवार के साथ खड़ा है जो किसी आपदा या दुःख की घड़ी में सहायता का हकदार है. आने वाले समय में भी कोई पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न रहे इसके लिए नगर पंचायत पूरी तरह प्रतिबद्ध है.










Post a Comment

0 Comments