2023 में विवादित संस्था के माध्यम से वसूली के दौरान जनता को टैक्स दरों में बढ़ोतरी की जानकारी मिली. मंच ने आरोप लगाया कि वर्तमान मुख्य पार्षद ने चुनावी घोषणा पत्र में टैक्स दर घटाने का वादा किया था, लेकिन बोर्ड की पहली बैठक में विवादित संस्था को मान्यता दी गई.
- "जागो जनता जन जागरण अभियान" की अंतिम बैठक में नगर परिषद पर लगे गंभीर आरोप
- अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी, 28 सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में आंदोलन की तैयारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर परिषद डुमरांव द्वारा कथित रूप से होल्डिंग टैक्स की दर बढ़ाकर वसूली के विरोध में सामाजिक मंच डुमरांव के "जागो जनता जन जागरण अभियान" की अंतिम बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई. यह अभियान 23 नवंबर 2023 को शुरू हुआ था, जिसमें नगर परिषद के कार्यों की तीखी आलोचना की गई.
बैठक की अध्यक्षता राजकमल ने की और संचालन पूर्व शिक्षक ललन सिंह यादव ने किया. प्रमुख वक्ताओं में बलराम सिंह यादव, उधम सिंह यादव, विमलेश सिंह, विशोखाचंद (दिव्यांग संघ अनुमंडल अध्यक्ष), राधाकृष्णन (टेक्सटाइल यूनियन नेता), राधेश्याम शर्मा, रिंकू यादव, सुरेश यादव, ललन कुशवाहा, ददन सिंह और मनु मिश्रा ने अपनी बात रखी.
नगर परिषद पर लगे गंभीर आरोप :
सामाजिक मंच के संयोजक प्रदीप शरण ने आरोप लगाया कि 2015 से नगर परिषद ने धोखे से स्वकर फार्म पर हस्ताक्षर कराए और 2017 में नए वार्ड पार्षदों ने इस मुद्दे को नजरअंदाज किया. 2023 में विवादित संस्था के माध्यम से वसूली के दौरान जनता को टैक्स दरों में बढ़ोतरी की जानकारी मिली. मंच ने आरोप लगाया कि वर्तमान मुख्य पार्षद ने चुनावी घोषणा पत्र में टैक्स दर घटाने का वादा किया था, लेकिन बोर्ड की पहली बैठक में विवादित संस्था को मान्यता दी गई.
जनता के आंदोलन की तैयारी :
मंच ने चेतावनी दी है कि नगर परिषद टैक्स संबंधी सभी जानकारी सार्वजनिक करे, अन्यथा 28 सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा. मंच ने जनता से अपील की है कि वे अपने रसीदों का सत्यापन करवाएं और बिना साक्ष्य नई दरें स्वीकार न करें.
बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें मंच ने संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया जब तक जनता को न्याय नहीं मिलता.
0 Comments