कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को बढ़ाता है बल्कि कुलियों के बीच एकता और सहयोग का प्रतीक भी है. इसके माध्यम से वे एकजुट होकर समाज सेवा के प्रति समर्पित रहते हैं.
- 30 वर्षों से हो रहे आयोजन में बजरंग बली के भजनों से गूंजा इलाका
- उत्तरी रेलवे कॉलोनी में के बजरंगबली मंदिर में हुआ था आयोजन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेलवे कुली महासंघ ने अपने वार्षिक महावीरी पूजा का आयोजन उत्तरी रेलवे कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में हर्षोल्लास के साथ किया. इस दौरान कार्यक्रम में वार्ड संख्या 10 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जय तिवारी और समाजसेवी विशाल तिवारी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया. आयोजन में दोनों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया.
इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए जय तिवारी ने बताया कि रेलवे कुली महासंघ द्वारा यह महावीर पूजा पिछले 30 वर्षों से प्रतिवर्ष आयोजित की जा रही है. इस पूजा में सभी कुली अपनी गहरी आस्था और भक्ति के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. जय तिवारी ने कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को बढ़ाता है बल्कि कुलियों के बीच एकता और सहयोग का प्रतीक भी है. इसके माध्यम से वे एकजुट होकर समाज सेवा के प्रति समर्पित रहते हैं.
विशाल तिवारी ने इस अवसर पर अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि इस पूजा के माध्यम से हम सभी बजरंगबली के प्रति अपनी आस्था और श्रद्धा प्रकट करते हैं. उन्होंने बताया कि पूजा का यह आयोजन हमारे अंदर विश्वास और साहस को बढ़ावा देता है. उन्होंने कहा कि यह आयोजन स्थानीय समाज के लिए प्रेरणादायक है, जहां लोग भगवान हनुमान के प्रति भक्ति और अपने कार्य के प्रति निष्ठा का प्रदर्शन करते हैं.
महावीर पूजा के इस आयोजन में बक्सर के कुली समाज के कई सदस्य उपस्थित थे. इनमें प्रमुख रूप से विनोद यादव, बबन यादव, दीपू कानू, रामविलास, धनजी खरवार, मुन्ना कुमार, धर्मेंद्र यादव और मुन्ना यादव शामिल थे. इन सभी ने पूजा में शामिल होकर बजरंगबली के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की. पूजा के दौरान कुलियों ने सामूहिक रूप से बजरंगबली के भजनों का गायन किया और श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना की.
0 Comments