अपनी जाति के बारे में नहीं पता और वह जातीय जनगणना की बात कर रहे हैं उन्होंने कहा कि उन्होंने दोहरी नागरिकता हासिल की है. उन्होंने कहा कि दोहरी नागरिकता नहीं चलेगी नागरिकता एक ही होनी चाहिए.
- बक्सर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने चारों उपचुनाव में जीत का किया दावा
- प्रशांत किशोर को दी वोट कटवा की संज्ञा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : इंडी गठबंधन ठगबंधन है. यह हमेशा ठगने का बाजार लगाता रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव में भी इन्होंने ठगने का बाजार लगाया लेकिन जनता ने इन्हें सबक सिखा दिया और हमारी सरकार बनी. इस बार भी बिहार के चारों विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव में हमारी जीत निश्चित है. यह कहना है पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा के स्टार प्रचारक अश्विनी चौबे का. उन्होंने प्रशांत किशोर को वोट कटवा की संज्ञा दी. साथ ही यह कहा कि यहां के सांसद ने अपने चुनाव प्रचार में जनता को लाठी से थूरने की बात कही है तो अब यह देखना होगा की जनता थुराएगी अथवा वंशवाद? अश्विनी चौबे ने यह दावा किया कि उपचुनाव में महागठबंधन तीसरे नंबर से पीछे जा रही है. उन्होंने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के सानिध्य में एनडीए की बहुमत की सरकार बनेगी.
अपनी जीत के बारे में उन्होंने कहा कि बहुत ही शानदार विजय होगी और चारों की चारों सीटों पर एनडीए जीतेगी. इसमें कहीं दो मत नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में चारों उपचुनाव हम जीत रहे हैं, साथ ही उत्तर प्रदेश में सभी सीटों पर हमारी जीत निश्चित है. झारखंड और महाराष्ट्र में भी हमारी सरकार बनने जा रही है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनके मार्गदर्शन में सरकार बनेगी.
कोई किंग मेकर नहीं होता बल्कि जनता ही किंग मेकर होगी :
उन्होंने प्रशांत किशोर पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग वोट कटवा की भूमिका निभा रहे हैं और वह चाहते हैं कि एक बार फिर यहां जंगल राज की सरकार बन जाए जनता सबको जानती है. प्रशांत किशोर के किंग मेकर होने के दावे के बारे में उन्होंने कहा कि कोई किंग मेकर नहीं होता बल्कि जनता किंग मेकर होती है.
जनता को है मालूम किसने रोजगार के नाम पर जमीन लिखवाई? :
उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है की कौन लाठी में तेल पिलाने वाले हैं? किसने जमीन लिखवाने के बाद रोजगार के नाम पर भ्रष्टाचारियों का साम्राज्य खड़ा किया? किसने जंगल राज लाया? बिहार की जनता सबको जान रही है सबका एक ही निशाना है.
राहुल गांधी के पास दोहरी नागरिकता :
उन्होंने राहुल गांधी की जाती पर भी सवाल उठाए और कहा कि राहुल गांधी को अपनी जाति के बारे में नहीं पता और वह जातीय जनगणना की बात कर रहे हैं उन्होंने कहा कि उन्होंने दोहरी नागरिकता हासिल की है. उन्होंने कहा कि दोहरी नागरिकता नहीं चलेगी नागरिकता एक ही होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इन पर अपनी तलवार चलाई है उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग ठगने वाले लोग हैं और इनके दांत खट्टे होंगे. भारत देश सर्व समाज को लेकर आगे बढ़ेगा. वसुधैव कुटुंबकम की भावना शाश्वत रहेगी.
बता दें कि भाजपा के स्टार प्रचारक सह पूर्व सांसद सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे तरारी विधानसभा के प्रचार के उपरांत रामगढ़ के सातोंएवती मे कल दिनांक 8 नवंबर को तरारी तथा रामगढ़ में चुनाव प्रचार किया. दोबारा रामगढ़ के गारा चौबे में जाकर अपने कुलदेवी के का दर्शन किया तथा उसके बाद चुनाव प्रचार के लिए नुआंव, रामगढ़, कर्मनाशा, दुर्गावती में विभिन्न जगहों पर चुनाव प्रचार किया. इस दौरान कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे जिला तिथि में भी पूर्व मंत्री का स्वागत हुआ स्वागतकर्ताओं में भाजपा नेता प्रदीप राय, अमरेंद्र पांडेय, अमरेंद्र चौबे, लोकसभा प्रभारी राजवंश सिंह, मृत्युंजय सिंह, डॉ श्रवन तिवारी, पुनीत सिंह, अमर जायसवाल, अजय तिवारी, दीपक पांडेय, प्रकाश पांडेय, अक्षय ओझा, रोहित मिश्रा, डॉ अनुराग श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, मदन दूबे, श्रीमन तिवारी, निक्कू तिवारी, प्रियरंजन चौबे, रासबिहारी दूबे, संतोष पांडेय, सौरभ चौबे, विकास कांस्यथ, आयुष वर्मा आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
0 Comments