पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी पर हमले के विरोध में बक्सर-मोहनिया पथ जाम, आगजनी, समझाने पहुंचे एसडीएम-एसडीपीओ

आक्रोशित समर्थकों ने बांस-बल्लों से रास्ता घेरते हुए आगजनी की और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. घटना की सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया.







                                            





- बीती रात पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी पर हुआ था हमला
- मामले में वर्तमान पैक्स अध्यक्ष समेत 20 लोगों को बनाया गया है आरोपी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चौसा प्रखंड के रामपुर पंचायत में बीती रात पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी नवीन राय पर जानलेवा हमले के विरोध में मंगलवार सुबह देवल मोड़ पर सड़क जाम कर दिया गया. आक्रोशित समर्थकों ने बांस-बल्लों से रास्ता घेरते हुए आगजनी की और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. घटना की सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया.

पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी नवीन राय ने बताया कि सोमवार रात सगरा गांव में जनसंपर्क के दौरान वर्तमान अध्यक्ष आशीष राय और उनके 20 समर्थकों ने उन्हें घेरकर लाठी-डंडों से हमला किया. मारपीट में उनका सिर फट गया. घटना के दौरान अनुसूचित बस्ती के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद हमलावर भाग निकले.
 

गिरफ्तारी की मांग और आक्रोश :

घटना के बाद समर्थकों ने दोषियों की गिरफ्तारी और न्याय की मांग करते हुए सड़क जाम किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती, विरोध जारी रहेगा.

प्रशासन का आश्वासन :

प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास करते हुए भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मामले की सूचना मुख्यमंत्री समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई है.

चुनाव बहिष्कार की चेतावनी :

भाजपा नेता और पैक्स सदस्य प्रतिनिधि राजा राय ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि यह हमला लोकतंत्र पर प्रहार है और इसके खिलाफ सड़क पर विरोध जारी रहेगा.









Post a Comment

0 Comments