इस बैठक में जाम से निबटने के लिए कार्य योजना तैयार की गई. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि गोलंबर से पटना की तरफ और गोलंबर से बक्सर नगर की तरफ जाने वाले मार्गों को दो हिस्सों में बांटकर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार किया जाएगा.
- गोलंबर से पटना की तरफ और नगर की तरफ दो हिस्सों में बांट कर जाम से दिलाएंगे राहत
- संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर में बढ़ती सड़क जाम की समस्या को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने नगर परिषद ट्रैफिक, औद्योगिक, और नगर थाने की पुलिस के साथ एक बैठक आयोजित की. इस बैठक में जाम से निबटने के लिए कार्य योजना तैयार की गई. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि गोलंबर से पटना की तरफ और गोलंबर से बक्सर नगर की तरफ जाने वाले मार्गों को दो हिस्सों में बांटकर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार किया जाएगा.
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पटना से गोलंबर की तरफ आने वाले मालवाहक ट्रकों के लिए अलग व्यवस्था की जाएगी. पटना से बक्सर आने वाले मार्ग को दो हिस्सों में विभाजित किया जाएगा, जिसमें एक हिस्से में ट्रक खड़े किए जाएंगे और दूसरे हिस्से में छोटे वाहन चल सकेंगे.
इसके अतिरिक्त, गोलंबर से नगर की तरफ आने वाले मार्ग से अतिक्रमण हटाने और सड़क के किनारे खड़ी बड़ी गाड़ियों पर कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया. मठिया पुल से सारीमपुर पुल तक जाने वाले मार्ग को आवश्यकता पड़ने पर वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा.
इस कार्य योजना का उद्देश्य नगर में ट्रैफिक की समस्या को दूर करना और यात्रियों के लिए सुरक्षित एवं निर्बाध यातायात सुनिश्चित करना है. एसडीएम ने कहा कि इस योजना का पालन सख्ती से किया जाएगा ताकि नागरिकों को राहत मिल सके.
0 Comments