यह हादसा मंगलवार सुबह तकरीबन 8 बजे पीपरपांती रोड में हुआ, जिसमें एक बच्चा घायल हो गया. घायल को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
- पीपरपांती रोड में हुई घटना, सदर अस्पताल में चल रहा बच्चे का इलाज
- प्रभात फेरी के लिए निश्चित रूट में ऑटो लेकर घुस गया था चालक
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर नगर में आयोजित प्रभात फेरी के दौरान एक अनियंत्रित ऑटो ने बच्चों की टोली को टक्कर मार दी. यह हादसा मंगलवार सुबह तकरीबन 8 बजे पीपरपांती रोड में हुआ, जिसमें एक बच्चा घायल हो गया. घायल को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
घायल बच्चे की पहचान गजाधर गंज निवासी प्रदीप कुमार राय के 12 वर्षीय पुत्र उमेश राय के रूप में हुई है. हादसे के बाद उमेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति स्थिर बताई है.
नशा मुक्ति दिवस पर जागरूकता अभियान :
जिला प्रशासन, शिक्षक समूहों और छात्रों की भागीदारी से आयोजित इस प्रभात फेरी का उद्देश्य नशीले पदार्थों और जहरीली शराब के दुष्प्रभावों पर जागरूकता फैलाना था. फेरी सुबह 7:30 बजे किला मैदान से प्रारंभ हुई और पुलिस चौकी, रामरेखा घाट, मुनीम चौक, ठठेरी बाजार, यमुना चौक होते हुए नगर परिषद रोड से पुनः किला मैदान पर समाप्त हुई.
घटना ने सुरक्षा पर उठाए सवाल :
इस हादसे ने आयोजन में सुरक्षा उपायों की कमी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जिला जन संपर्क पदाधिकारी सौरभ आलोक ने बताया कि प्रभात फेरी के लिए पहले से ही रूट निर्धारित किया गया था.
हालांकि, प्रभात फ्री के लिए निश्चित रूप में ऑटो चालक कैसे प्रवेश कर गया यह अपने आप में एक बड़ा प्रश्न है. घायल छात्र के परिवार ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस घटना ने जागरूकता अभियान की आवश्यकता को रेखांकित करने के साथ ही, ऐसे आयोजनों में सुरक्षा प्रबंधों की प्राथमिकता को भी सामने लाया है.
0 Comments