वीडियो : पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी पर हमला, प्रतिद्वंदी पर सिर फोड़ने का आरोप,चुनाव बहिष्कार व सड़क जाम की घोषणा

पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी आशीष राय समेत तकरीबन 20 लोगों ने उन्हें घेर कर उन पर हमला कर दिया. उन्हें लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा जिससे कि उनका सिर फट गया. इस घटना को होता देख स्थानीय अनुसूचित बस्ती के लोग दौड़ते हुए वहां पहुंचे तब तक हमलावर भाग गए.







                                            





- चौसा प्रखंड के रामपुर पंचायत का है मामला
- मामले में मुख्यमंत्री समेत तमाम अधिकारियों और थाना अध्यक्ष को दी गई सूचना

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के चौसा प्रखंड के रामपुर पैक्स के सगरा गांव में जनसंपर्क कर लौट रहे अध्यक्ष प्रत्याशी पर जानलेवा हमले किए जाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी समेत उनके समर्थकों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए यह कहा है कि इस घटना के विरोध में कल वह चुनाव का बहिष्कार करेंगे एवं सड़क पर उतरकर चक्का जाम करेंगे.

घटना के बाबत पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी नवीन राय ने बताया कि वह सगरा गांव में जनसंपर्क के लिए गए हुए थे. वहां वर्तमान पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी आशीष राय समेत तकरीबन 20 लोगों ने उन्हें घेर कर उन पर हमला कर दिया. उन्हें लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा जिससे कि उनका सिर फट गया. इस घटना को होता देख स्थानीय अनुसूचित बस्ती के लोग दौड़ते हुए वहां पहुंचे तब तक हमलावर भाग गए.

भाजपा नेता तथा पैक्स सदस्य प्रतिनिधि राजा राय ने बताया कि जिस तरह से हमला किया गया वह बिल्कुल अलोकतांत्रिक है. ऐसे में इसका सड़क पर उतरकर विरोध किया जाए. उन्होंने कहा की जिला प्रशासन ने राज्य निर्वाचन प्राधिकार के आदेश को भी ठेंगा दिखा दिया है. ऐसे में इस चुनाव का बहिष्कार करना ही एकमात्र विकल्प है.

वीडियो : 










Post a Comment

0 Comments