सेना के जवान का निधन, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

बक्सर जिला मुख्यालय के चरित्रवन स्थित मुक्तिधाम तक भारत माता की जयकारों से माहौल गुंजायमान हो गया. बड़ी संख्या में ग्रामीण, परिजन और सेना के जवानों ने उन्हें अंतिम विदाई दी.







                                            




- अंतिम यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों ग्रामीण
- देशभक्ति नारों से गूंजा बक्सर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सदर प्रखंड के मंझरिया गांव निवासी और भारतीय सेना में मेजर के पद पर तैनात श्रीकिशुन राम का ड्यूटी के दौरान निधन हो गया. वह जम्मू में तैनात थे, जहां ब्रेन हेमरेज के बाद उन्हें कोमा में भर्ती कराया गया था. तकरीबन 10 दिनों तक अस्पताल में इलाज के बाद उनका निधन हो गया. सेना के जवानों द्वारा उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव मंझरिया लाया गया. वहां से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें शामिल लोगों ने देशभक्ति के नारे लगाए. मुक्ति धाम में उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

मंझरिया से लेकर बक्सर जिला मुख्यालय के चरित्रवन स्थित मुक्तिधाम तक भारत माता की जयकारों से माहौल गुंजायमान हो गया. बड़ी संख्या में ग्रामीण, परिजन और सेना के जवानों ने उन्हें अंतिम विदाई दी.

ड्यूटी के दौरान ब्रेन हेमरेज से मौत :

जानकारी के अनुसार, श्रीकिशुन राम पिछले महीने ही जम्मू स्थानांतरित हुए थे. वहां ड्यूटी के दौरान ब्रेन हेमरेज की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान वह कोमा में चले गए और होश में नहीं आ सके दस दिनों के संघर्ष के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली.

नम आंखों से बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि : 

जिला मुख्यालय के मुक्तिधाम में शहीद जवान के अंतिम संस्कार के दौरान बड़े पुत्र मनु राम ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान सेना के जवानों ने सलामी दी. ग्रामीणों ने बताया कि श्री किशुन राम अपने पीछे चार पुत्र, पुत्रवधू और भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनकी पत्नी का निधन पहले ही हो चुका था.

उनकी अंतिम यात्रा में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने देश के लिए उनकी सेवा और बलिदान को याद करते हुए उन्हें नम आंखों से विदाई दी.









Post a Comment

0 Comments