अवैध हथियार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

मंटू सिंह के घर में अवैध हथियार होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम ने उसके घर पर छापा मारा. तलाशी के दौरान एक दो नाली बंदूक,10 जिंदा कारतूस और 3 खाली खोखे बरामद किए गए.







                                            




- गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी
- दो आरोपियों से हथियार और कारतूस जब्त

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो अवैध हथियार सप्लाई में संलिप्त थे. दोनों आरोपियों के पास से हथियार और कारतूस बरामद किए गए. बक्सर डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है.

एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चक्रहंसी गांव के मंटू सिंह के घर में अवैध हथियार होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम ने उसके घर पर छापा मारा. तलाशी के दौरान एक दो नाली बंदूक,10 जिंदा कारतूस और 3 खाली खोखे बरामद किए गए.

पूछताछ के दौरान मंटू सिंह वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और न ही संतोषजनक जवाब दे सका. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाना लाया.

भागने की कोशिश में दबोचा गया दूसरा आरोपी : 

प्रकाश कुमार सिंह के घर पर छापेमारी के दौरान, वह पुलिस को देख भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे दबोच लिया. उसकी पहचान प्रकाश कुमार सिंह के रूप में हुई.

पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से एक लोडेड देशी पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए. आरोपी संतोषजनक जवाब देने में असमर्थ रहा.

प्राथमिकी दर्ज, जांच जारी : 

दोनों आरोपियों के खिलाफ मुफस्सिल थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और यह जांच भी की जा रही है कि वे हथियारों की सप्लाई किसे करते थे.

पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने सराहा है, जिससे क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की उम्मीद बढ़ी है.









Post a Comment

0 Comments