उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि उन्हें मौका मिलता है, तो वह किसानों के हित में कार्य करेंगे. अजय सिंह ने कहा कि पैक्स के माध्यम से ग्रामीण किसानों को समय पर खाद, बीज और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी.
- सोनवर्षा पंचायत से पैक्स अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे अजय सिंह
- 29 नवंबर को होना है पैक्स चुनाव का मतदान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सदर प्रखंड में 29 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने पूरी ताकत लगा दी है. सभी उम्मीदवार प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं और मतदाताओं के बीच जाकर अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोनवर्षा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अजय सिंह भी सक्रिय नजर आए.
अजय सिंह ने जनसंपर्क अभियान चलाते हुए मतदाताओं के बीच पहुंचकर उनसे अपने पक्ष में समर्थन मांगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि उन्हें मौका मिलता है, तो वह किसानों के हित में कार्य करेंगे. अजय सिंह ने कहा कि पैक्स के माध्यम से ग्रामीण किसानों को समय पर खाद, बीज और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी.
चुनाव को लेकर क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह और गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. प्रत्याशी लगातार अपनी योजनाओं और वादों के जरिए मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान विभिन्न स्थानों पर छोटे-बड़े जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
गौरतलब है कि पैक्स चुनाव ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों और आम जनता के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. इसमें चुने गए प्रतिनिधि सीधे तौर पर किसानों के लिए सुविधाएं और योजनाएं लागू करने में भूमिका निभाते हैं. 29 नवंबर को होने वाले मतदान में बड़ी संख्या में मतदाताओं के भाग लेने की उम्मीद है.
0 Comments