घाटों को सजाने और अन्य आवश्यक इंतजामों के लिए नगर पंचायत को सीमित बजट मिला है. इसके बावजूद, उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के अन्य नगर पंचायतों की तुलना में चौसा में सबसे बेहतरीन व्यवस्था की जाएगी.
- घाटों पर सुरक्षा और व्यवस्था से संतुष्ट दिखे एसपी
- नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया बेहतर इंतजामों का दावा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चौसा नगर पंचायत के विभिन्न घाटों का निरीक्षण बक्सर के एसपी शुभम आर्य ने किया. इस दौरान वे पूर्व जिला परिषद सदस्य और नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर मनोज यादव के साथ मौजूद रहे. एसपी ने घाटों पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुरक्षा इंतजामों के बारे में स्थानीय थानाध्यक्ष से जानकारी ली.
डॉ मनोज यादव ने बताया कि चौसा नगर पंचायत में सभी घाटों पर छठ व्रतियों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं, हालांकि घाटों को सजाने और अन्य आवश्यक इंतजामों के लिए नगर पंचायत को सीमित बजट मिला है. इसके बावजूद, उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के अन्य नगर पंचायतों की तुलना में चौसा में सबसे बेहतरीन व्यवस्था की जाएगी.
डॉ मनोज ने बताया कि गंगा घाट तक जाने वाले मार्ग पर बिजली के खंभे लगाए गए हैं साथ ही साथ उन पर लाइटों के भी प्रबंध किए गए हैं. जिन गंगा घाटों पर दलदल की आशंका थी, वहां पर बालू के बोरों को रखा गया है. ऐसे में छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी.
0 Comments