बक्सर में छठ महापर्व की रौनक, नगर की सजावट से बढ़ा उत्साह

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देने के लिए व्रतियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. फलों और छठ व्रत की सामग्रियों की दुकानों पर दिनभर खरीदारों की भीड़ देखी गई, जिससे इस पर्व की महत्ता स्पष्ट होती है.








                                            





- वीर कुंवर सिंह सेतु और गंगा घाटों पर विशेष सजावट 
- व्रत सामग्रियों की खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : छठ महापर्व के अवसर पर बक्सर नगर पूरी तरह छठ की रौनक में डूबा हुआ है. अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देने के लिए व्रतियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. फलों और छठ व्रत की सामग्रियों की दुकानों पर दिनभर खरीदारों की भीड़ देखी गई, जिससे इस पर्व की महत्ता स्पष्ट होती है.

नगर परिषद ने छठ के लिए घाटों पर विशेष सजावट की है. रामरेखा घाट और अन्य घाटों को सजाने के लिए आकर्षक पेंटिंग के साथ रंग-बिरंगी लाइटें लगाई गई हैं. पहली बार वीर कुंवर सिंह सेतु को भी रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है, जिससे नगर का वातावरण और भी खूबसूरत नजर आ रहा है.


रामरेखा घाट के रास्ते पर विशाल स्वागत द्वार बनाया गया है. नगर के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए विशेष स्वागत द्वार बनाए गए हैं.









Post a Comment

0 Comments