- पुलिस ने चोरी के गहनों को किया बरामद
- आरोपी चोर और स्वर्ण व्यवसायी जेल भेजे गए
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के सोनहनीपट्टी मोहल्ले में हुई गहनों की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. चोरी में शामिल चोर और गहने खरीदने वाले स्वर्ण दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. चोरी के गहनों को बरामद कर पुलिस अब अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी है.
सोनहनीपट्टी निवासी रमेशचंद्र उपाध्याय के घर में लाखों रुपये के सोने के गहने चुराए गए थे. घटना के बाद पीड़ित ने टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी. जांच के दौरान पुलिस ने कोइरपुरवा मोहल्ले के निवासी विनायक तिवारी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने बताया कि चोरी के गहनों को उसने मुनीम चौक के पास अनूप कुमार वर्मा नामक स्वर्ण दुकानदार को बेचा था.
दुकान पर छापेमारी और गहनों की बरामदगी :
चोर की निशानदेही पर पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी अनूप कुमार वर्मा की दुकान पर छापा मारा, जहां से चोरी के गहनों को बरामद किया गया. इसके बाद दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया. नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि चोर और दुकानदार से पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है.
आगे की जांच जारी :
पुलिस अब इस मामले में अन्य संदिग्धों और चोरों के नेटवर्क की पड़ताल कर रही है। गहनों की खरीद-बिक्री में शामिल अन्य लोगों की तलाश भी तेज कर दी गई है।
0 Comments