स्वास्थ्य जांच शिविर में 285 लोगों की जांच, जागरूकता बढ़ाने पर जोर

कैंपस में लायंस क्लब ऑफ बक्सर गैंगेज के बैनर तले स्वास्थ्य जांच शिविर सह जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस शिविर में बच्चों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों सहित 285 लोगों की जांच की गई.

 







                                            





बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बृहस्पतिवार को मधुमेह दिवस के अवसर पर नगर के बाइपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल के कैंपस में लायंस क्लब ऑफ बक्सर गैंगेज के बैनर तले स्वास्थ्य जांच शिविर सह जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस शिविर में बच्चों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों सहित 285 लोगों की जांच की गई.

सचिव सरोज सिंह ने की पहल की सराहना
स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन विद्यालय के सचिव सरोज सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं. उन्होंने विशेष रूप से बच्चों के अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक समाज में कोई भी बीमारी असाध्य नहीं है, लेकिन इसके लिए समय पर जांच और सतर्कता आवश्यक है.

जांच और परामर्श की व्यवस्था
शिविर में मधुमेह, कोलेस्ट्रॉल, रक्तचाप और ब्लड ग्रुप की जांच की गई. जांच के बाद चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने उपस्थित लोगों को उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी. साथ ही, उचित खानपान और संयमित दिनचर्या अपनाने की सलाह भी दी गई.

285 लोगों ने लिया लाभ
शिविर में लगभग 285 लोगों ने जांच करवाई। यह संख्या बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों की सम्मिलित भागीदारी को दर्शाती है. शिविर का उद्देश्य न केवल जांच करना था, बल्कि लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना भी था.

विशेषज्ञों को धन्यवाद और अभियान का विस्तार
कार्यक्रम के अंत में सरोज सिंह ने शिविर में भाग लेने वाले सभी विशेषज्ञों को धन्यवाद दिया. उन्होंने लायंस क्लब ऑफ बक्सर गैंगेज के अध्यक्ष योगेश कुमार जायसवाल उर्फ बॉबी और सचिव शशिभूषण उर्फ बुलबुल की इस पहल की सराहना की और इसे समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने की अपील की.

यह आयोजन मधुमेह दिवस पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और नियमित जांच के महत्व को रेखांकित करने की दिशा में एक सफल प्रयास रहा.










Post a Comment

0 Comments