जल्द बनेंगे सिंथेटिक फुटबॉल, हॉकी, लॉन टेनिस और तीरंदाजी के मैदान, जिला प्रशासन उठा रहा ठोस कदम ..

बक्सर में खेलो इंडिया के तहत खेल अवसंरचनाओं का विकास न केवल जिले के युवाओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं से जोड़ने का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि यह क्षेत्र की खेल संस्कृति को भी मजबूती प्रदान करेगा.







                                            





- बक्सर में खेलो इंडिया के तहत खेल अवसंरचनाओं के निर्माण के लिए पहल
- वूशु एसोसिएशन के अध्यक्ष ने भी की सराहना

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला प्रशासन द्वारा बक्सर में खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत खेल संरचनाओं और ऑडिटोरियम निर्माण को लेकर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. इस उद्देश्य से जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इसके साथ ही, निर्माण स्थलों के स्थलीय निरीक्षण और भूमि चिन्हांकन की प्रक्रियाएं भी प्रारंभ की गई हैं.

बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंडों और नगर क्षेत्रों में खेल संरचनाओं जैसे बहुउद्देशीय हॉल, सिंथेटिक फुटबॉल, हॉकी मैदान, लॉन टेनिस और तीरंदाजी के मैदान के निर्माण हेतु संबंधित अंचल अधिकारियों को भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए. इस पहल का उद्देश्य बक्सर जिले में खेल सुविधाओं का विकास कर युवाओं के लिए एक सशक्त खेल वातावरण तैयार करना है. इसके अतिरिक्त, बक्सर नगर क्षेत्र में 500/200 बैठने की क्षमता वाला एक ऑडिटोरियम बनाने की भी योजना है, जिसके लिए अंचलाधिकारी को भूमि की पहचान करने के लिए कहा गया है.

स्थलीय जांच और प्रस्ताव प्रक्रिया : 

कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल और अंचलाधिकारी के नेतृत्व में आज जिले में भूमि की उपलब्धता का स्थलीय निरीक्षण किया गया. अंचल अमीन को भूमि का नक्शा तैयार करने के निर्देश दिए गए ताकि आगामी निर्माण कार्यों में कोई बाधा न आए. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि ऑडिटोरियम के लिए क्षेत्रफल की जांच की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संरचना के निर्माण हेतु पर्याप्त और उपयुक्त भूमि उपलब्ध हो.

शिक्षा विभाग और शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक की सहभागिता : 

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी और उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा को यह निर्देश दिया गया कि वे सभी खेल मैदानों और विद्यालयों में स्थित मैदानों का निरीक्षण कर अंचल अधिकारियों को भूमि चिन्हांकन संबंधी प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करें. यह कदम छात्रों और खिलाड़ियों के लिए बेहतर खेल सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है.

पुराना भोजपुर स्थित उत्क्रमित विद्यालय में बहुउद्देशीय हॉल के निर्माण के लिए प्रस्ताव भी पहले ही भेजा जा चुका है, जो कि इस पहल के तहत एक महत्वपूर्ण कदम है. इस हॉल के निर्माण से विद्यालय और आस-पास के क्षेत्र के बच्चों को खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन के लिए एक उपयुक्त स्थान उपलब्ध होगा.

बैठक में अधिकारियों की भागीदारी : 

इस बैठक में बक्सर के अपर समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, और शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. इन अधिकारियों ने खेलो इंडिया के तहत जिले में खेल अवसंरचनाओं की विकास योजना को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की.

वूशु एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कि प्रशासनिक पहल की सराहना :

प्रसिद्ध दंत चिकित्सक तथा वुशू एसोशिएशन के चेयरमैन डॉ आशुतोष कुमार सिंह कहते हैं कि बक्सर में खेलो इंडिया के तहत खेल अवसंरचनाओं का विकास न केवल जिले के युवाओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं से जोड़ने का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि यह क्षेत्र की खेल संस्कृति को भी मजबूती प्रदान करेगा.

बता दें कि जो खेल अवसंरचनाएं बन रही हैं, उनमें विभिन्न प्रकार के खेलों के लिए मैदान और सुविधाएं तैयार की जा रही हैं. इनमें निम्नलिखित खेल शामिल हैं:

1. फुटबॉल : फुटबॉल के खिलाड़ियों के लिए सिंथेटिक फुटबॉल मैदान का निर्माण किया जाएगा. यह मैदान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होगा, जिससे फुटबॉल खिलाड़ी उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार हो सकेंगे.


2. हॉकी : हॉकी के लिए भी सिंथेटिक मैदान तैयार किया जा रहा है, जो कि हॉकी खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा. यह मैदान युवा खिलाड़ियों को कुशलता बढ़ाने और राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने में सहायक होगा.

3. लॉन टेनिस : लॉन टेनिस के मैदान का निर्माण टेनिस खिलाड़ियों के लिए किया जा रहा है. इस खेल के प्रति बढ़ती रुचि को देखते हुए यह मैदान खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन अभ्यास स्थल साबित होगा.

4. तीरंदाजी : तीरंदाजी मैदान तैयार करने का उद्देश्य जिले के तीरंदाजों को प्रोत्साहित करना है. इस मैदान में तीरंदाजी की प्रैक्टिस के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जो खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करेगी.

5. बहुउद्देशीय हॉल : बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण विभिन्न इनडोर खेलों के लिए किया जा रहा है. इस हॉल में बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, और टेबल टेनिस जैसे इनडोर खेलों की सुविधाएं होंगी. यह हॉल स्थानीय और स्कूल स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं और खेल आयोजनों का केंद्र बनेगा

इन खेल संरचनाओं का उद्देश्य बक्सर जिले में खेलों को बढ़ावा देना और युवाओं को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार करना है.









Post a Comment

0 Comments