छत के रास्ते घर में चोरी, लाखों के गहने ले उड़े ..

पड़ोसियों ने घर का टूटा हुआ दरवाजा देखा और इसकी जानकारी परिवार को दी. चोरी की खबर पाकर मुक्तिनारायण ने पुलिस को सूचना दी. बताया जा रहा है कि परिवार बंद घर में किरायेदार रखने की योजना बना रहा था और सफाई का काम कराने वाले थे.





                                            





- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी का मामला
- छठ पर्व के बाद से ही खाली था घर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी गांव में चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों के कीमती गहने चुरा लिए. चोर छत के रास्ते घर में प्रवेश कर गोदरेज का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी सुबह पड़ोसियों ने दी, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, पांडेयपट्टी बंगला मोहल्ले में मुक्तिनारायण पांडेय का मकान है. मुक्तिनारायण छत्तीसगढ़ में नौकरी करते हैं और उनके माता-पिता अयोध्या में रहते हैं. छठ पर्व के दौरान सभी यहां पहुंचे थे और फिर परिवार के सदस्य घर में ताला लगाकर काम पर लौट गए थे. गुरुवार रात चोर छत के रास्ते घर में घुसे और गोदरेज का ताला तोड़कर करीब चार लाख रुपये मूल्य के गहने चुरा ले गए.

पड़ोसियों ने दी सूचना :

शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने घर का टूटा हुआ दरवाजा देखा और इसकी जानकारी परिवार को दी. चोरी की खबर पाकर मुक्तिनारायण ने पुलिस को सूचना दी. बताया जा रहा है कि परिवार बंद घर में किरायेदार रखने की योजना बना रहा था और सफाई का काम कराने वाले थे.

पुलिस की कार्रवाई जारी :

मुफस्सिल थाने की पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी है. चोरी की वारदात के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ाने और चोरों की पहचान के लिए सुराग जुटाने का दावा किया है.

पांडेयपट्टी गांव की इस घटना ने सुरक्षा के प्रति सावधानी बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया है. पुलिस मामले को सुलझाने में जुटी है, जबकि स्थानीय लोग इस वारदात से चिंतित हैं.










Post a Comment

0 Comments