वर्ष 2019 के चुनाव में भी इस केंद्र पर मतदान हुआ था, परंतु अब इसे स्थानांतरित करना आवश्यक बताया जा रहा है. दूसरी ओर, उप विकास आयुक्त डॉ. महेंद्र पाल ने मतदान केंद्र को स्थानांतरित करने से इनकार किया है, इसे नियम विरुद्ध बताया है.
आगे पैक्स गोदाम लाल रंग में पीछे अध्यक्ष का मकान सफेद रंग में (फ़ाइल इमेज) |
- पैक्स अध्यक्ष के घर के समीप है मतदान केंद्र
- पंचायत मुख्यालय में मतदान केंद्र बनाने की मांग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के चौसा प्रखंड के रामपुर पंचायत के ग्रामीणों ने आगामी पैक्स चुनाव में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्र को वर्तमान स्थल से हटाने की मांग की है. ग्रामीणों और पैक्स सदस्य का आरोप है कि मतदान केंद्र को वर्तमान में सगरा गांव में पैक्स अध्यक्ष के घर से सटे स्थान पर रखा गया है, जिसके कारण असामाजिक तत्वों की गतिविधियाँ बढ़ रही हैं. इसके चलते मतदाताओं में भय का वातावरण बना रहता है और मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी की आशंका उत्पन्न हो जाती है. वर्ष 2019 के चुनाव में भी इस केंद्र पर मतदान हुआ था, परंतु अब इसे स्थानांतरित करना आवश्यक बताया जा रहा है. दूसरी ओर, उप विकास आयुक्त डॉ. महेंद्र पाल ने मतदान केंद्र को स्थानांतरित करने से इनकार किया है, इसे नियम विरुद्ध बताया है.
रामपुर कला पंचायत के पैक्स सदस्य अखिलेश्वर राय समेत कई ग्रामीणों ने इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी को आवेदन देकर यह मांग की है कि मतदान केंद्र को रामपुर मुख्यालय में स्थानांतरित किया जाए. ग्रामीणों का कहना है कि पैक्स अध्यक्ष द्वारा अपने घर के निकट बनाए गए मतदान केंद्र में असामाजिक तत्व सक्रिय रहते हैं, जो 2-3 मीटर की दूरी पर ही मौजूद रहते हैं और मतदाताओं को प्रभावित करते हैं. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि सगरा से रामपुर की दूरी करीब 4-5 किलोमीटर है, जिसके कारण अन्य गांवों से आने वाले मतदाताओं को काफी कठिनाई होती है. इससे बूथ कैप्चरिंग और मतदाता प्रभावित करने जैसी समस्याओं की संभावना बढ़ जाती है.
ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से यह भी कहा है कि मतदान केंद्र को रामपुर के मुख्यालय में किसी स्कूल में स्थापित किया जाए, ताकि सभी ग्रामीण, विशेष रूप से महिलाएं और बुजुर्ग, बिना किसी डर के मतदान कर सकें. वर्तमान स्थल पर मतदान केंद्र होने से गांव में भय का माहौल है, जिससे मतदाताओं को अपनी स्वतंत्रता से मतदान करने में परेशानी हो रही है. उन्होंने वर्तमान मतदान स्थल की तस्वीर भी अधिकारी के साथ साझा की है. उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिलाधिकारी को आवेदन देने के बाद भी इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई.
मामले में उप विकास आयुक्त डॉ. महेंद्र पाल ने कहा कि मतदान केंद्र को स्थानांतरित करने की आपत्ति दर्ज कराने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है, जिसके कारण अब मतदान केंद्र में किसी प्रकार का बदलाव संभव नहीं है. उन्होंने इसे नियमों के तहत बताते हुए कहा कि अब इस मामले में किसी भी परिवर्तन की गुंजाइश नहीं है.
0 Comments