संबोधन में समाज की एकता और उसके सकारात्मक प्रभाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुशवाहा समाज राज्य और राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार ने कहा कि नई कार्यकारिणी बक्सर जिले में समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी.
- कुशवाहा समाज का महासम्मेलन हुआ आयोजित
- संगठन को ऊंचाइयों पर ले जाने पर हुई चर्चा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के ज्योति प्रकाश चौक के पास स्थित एसएस पैलेस में अखिल भारतीय कुशवाहा समाज का महासम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें समाज की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. इस सम्मेलन में प्रमुख अतिथि के रूप में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर मेहता, प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार और राज्यस्तरीय पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद और शिवरतन कुमार ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में समाज की एकता और उसके सकारात्मक प्रभाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुशवाहा समाज राज्य और राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार ने कहा कि नई कार्यकारिणी बक्सर जिले में समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी.
इस अवसर पर जिले की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें 29 कार्यकारिणी सदस्य, तीन पदाधिकारी और 13 संरक्षक शामिल हैं. विनोद कुमार सिंह कुशवाहा को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष चुना गया. राम सुरेश सिंह को सचिव और धर्मराज सिंह को कोषाध्यक्ष का पद दिया गया.
कार्यक्रम का संचालन शिव प्रसाद सिंह कुशवाहा, सुरेंद्र कुमार सिंह, विपिन कुमार, ओमप्रकाश सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अजय सिंह, गुरुदयाल सिंह, गणेश प्रसाद मंडल, लालमोहर और मकरध्वज सिंह विद्रोही ने किया. इस आयोजन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए समाज के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया, जिससे यह महासम्मेलन सफल और प्रभावशाली साबित हुआ.
0 Comments