युवा अधिवक्ताओं द्वारा इस ऐतिहासिक आयोजन की सराहना करते हुए इसे प्रशंसा योग्य बताया. मंचासीन वरीय अधिवक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार मिश्रा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन युवा अधिवक्ता राघव कुमार पांडेय ने किया.
- डॉ. राजेंद्र प्रसाद के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया नमन
- महासचिव ने कहा, अधिवक्ताओं के योगदान से टिकी है न्याय प्रणाली
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 140वीं जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप में भव्य कार्यक्रम के जरिए मनाया गया. यह आयोजन युवा अधिवक्ताओं द्वारा अधिवक्ता पवन कुमार राय के निजी आवास पर किया गया. कार्यक्रम में वरीय अधिवक्ताओं और जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने शिरकत की.
डॉ. राजेंद्र प्रसाद के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उपस्थित अधिवक्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. महासचिव पांडेय ने अपने संबोधन में डॉ. प्रसाद के महान योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी जीवनी से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अधिवक्ताओं के योगदान को भी रेखांकित किया और बताया कि आज भी न्याय प्रणाली अधिवक्ताओं पर आधारित है.
युवाओं का विशेष योगदान :
महासचिव पांडेय ने पहली बार युवा अधिवक्ताओं द्वारा इस ऐतिहासिक आयोजन की सराहना करते हुए इसे प्रशंसा योग्य बताया. मंचासीन वरीय अधिवक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार मिश्रा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन युवा अधिवक्ता राघव कुमार पांडेय ने किया.
उपस्थित गणमान्य अधिवक्ता :
इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता रामकृष्ण चौबे, उमेश सिंह, दयासागर पांडेय, राघवेंद्र राय, सत्येंद्र कुमार, मनीष कुमार, राजेश कुमार, विजय भूषण सहाय, रजनीश रंजन श्रीवास्तव, सरफराज, महेश कुमार, राकेश मिश्रा, मुकुल ठाकुर, बृजेश कुमार रमन, निशांत माधवन, मो. मुजफ्फर अहमद, मनु कुमार, अखिलेश कुमार, सोनू कुमार चौबे, चंद्र मोहन चौबे, रविभूषण उपाध्याय, शाक्य कुमार समेत सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे.
कार्यक्रम ने युवा अधिवक्ताओं की सृजनशीलता और डॉ. राजेंद्र प्रसाद की विरासत को यादगार बना दिया.
0 Comments