दर्दनाक हादसे में दो की मौत, गांव में पसरा मातम

सूचना मिलते ही मृतकों के स्वजनों के बीच कोहराम मच गया. गांव में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.









                                           


- बारात से ट्रैक्टर लेकर घर लौट रहा था चालक
- ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गायघाट ढाला के समीप हुआ हादसा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गायघाट ढाला के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. हादसे की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया.

बुधवार शाम को ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के जवहीं गांव से एक ट्रैक्टर बारात लेकर ब्रह्मपुर गांव गया था. गुरुवार सुबह लौटने के दौरान गायघाट ढाला के पास ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक सह मालिक के पुत्र उपेंद्र यादव (पिता शिवजी यादव) और उसी गांव के पिंटू राम (पिता भिखारी राम) की मौके पर ही मौत हो गई.

परिजनों में मचा कोहराम :

घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के स्वजनों के बीच कोहराम मच गया. गांव में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

पुलिस जांच में जुटी :

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे कि चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई. कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.










Post a Comment

0 Comments