वैवाहिक समारोह से लौट रही महिला को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद, वह तड़के करीब 3:30 बजे पैदल ही घर लौट रही थीं. जैसे ही वह वीर कुंवर सिंह सेतु पार कर बक्सर सीमा में पहुंचीं, उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया.

 









                                           


- वीर कुंवर सिंह सेतु के समीप हुआ हादसा, स्वजनों ने की मुआवजे की मांग 
- सारीमपुर निवासी के रूप में महिला की हुई पहचान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : वीर कुंवर सिंह सेतु के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के भरौली से वैवाहिक समारोह में शामिल होकर लौट रही महिला को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.

मूल रूप से चक्की प्रखंड के लहना गांव निवासी और वर्तमान में नगर के सारीमपुर मोहल्ले के निवासी ओम प्रकाश दूबे की पत्नी 40 वर्षीय रूनी देवी अपने परिवार के साथ भरौली में एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने गई थीं. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद, वह तड़के करीब 3:30 बजे पैदल ही घर लौट रही थीं. जैसे ही वह वीर कुंवर सिंह सेतु पार कर बक्सर सीमा में पहुंचीं, उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया.

हादसे के बाद जैसे ही स्वजनों को इसकी जानकारी मिली, उन के बीच कोहराम मच गया. परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां महिला मृत अवस्था में पाई गई. घटनास्थल पर पहुंचे स्वजनों ने अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क कर मुआवजे की मांग की. अधिकारियों ने नियमों के अनुसार मुआवजा देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतका के रिश्तेदार आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस ने ट्रक और उसके चालक का पता लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरण पांडेय ने बताया कि मृतका के स्वजनों से बातचीत हो गई है. उन्हें यह बताया गया कि नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा.










Post a Comment

0 Comments