कहा कि "एक साथ, एक आवाज, हिंसा के खिलाफ" अभियान के तहत महिलाओं को बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति डरा-धमकाकर शोषण करता है या किसी महिला को गलत निगाह से देखता है, तो इसे सहन न करें.
- महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा पर जोर
- टीम गठित, हर तीन माह पर होगा समीक्षा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चक्की प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास अधिकारी आशुतोष कुमार के नेतृत्व में जेंडर आधारित हिंसा के उन्मूलन के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में महिलाओं के अधिकार, लिंग आधारित हिंसा और उससे संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान महिलाओं को हिंसा से बचाव और सहायता के तरीकों की जानकारी दी गई.
महिला थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी ने कार्यक्रम में कहा कि "एक साथ, एक आवाज, हिंसा के खिलाफ" अभियान के तहत महिलाओं को बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति डरा-धमकाकर शोषण करता है या किसी महिला को गलत निगाह से देखता है, तो इसे सहन न करें. रंग-भेद, जात-पात, गुड टच-बैड टच, दहेज उत्पीड़न जैसे किसी भी प्रकार के शोषण की शिकायत संबंधित थाने, अधिकारी या महिला हेल्प डेस्क में की जा सकती है. उन्होंने यह भी बताया कि डायल 112, साइबर थाना और महिला थाना के जरिए भी मदद प्राप्त की जा सकती है.
बीडीओ आशुतोष कुमार ने कहा कि महिलाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना जरूरी है. महिला सशक्तिकरण से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है. उन्होंने बताया कि पीड़ित महिलाओं को जीविका के द्वारा संचालित दीदी अधिकार केंद्र से सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो हर तीन माह पर समीक्षा करेगी. टीम यह देखेगी कि कितने आवेदन प्राप्त हुए और उनका निपटारा कैसे हुआ.
कार्यक्रम के दौरान बाल मजदूरी और बाल विवाह रोकने पर भी जोर दिया गया. स्थानीय पुलिस ने महिलाओं पर हो रहे किसी भी प्रकार के हिंसा को रोकने और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने जेंडर आधारित हिंसा के उन्मूलन के लिए संकल्प लिया.
0 Comments