विद्यार्थी परिषद की नई जिला इकाई का हुआ पुनर्गठन, अमरेंद्र बने अध्यक्ष और वंदिता बनी उपाध्यक्ष

नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा ने संगठन को देश का अग्रणी छात्र संगठन बताया, जो शिक्षा और वैचारिक क्रांति के क्षेत्र में कार्यरत है. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष सिंह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संघर्षपूर्ण जीवन की चर्चा करते हुए संगठन के महत्व को रेखांकित किया.









                                           


--

- सत्र 2024-25 के लिए किया गया महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय इकाई का पुनर्गठन

- बेहतर ढंग से जिम्मेदारी निभाने की जताई उम्मीद

-

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई ने महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय की इकाई का पुनर्गठन सत्र 2024-25 के लिए किया. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विराज सिंह ने की और संचालन प्रियांशु शुभम ने किया. शुभारंभ हिमांशु कश्यप द्वारा परिषद गीत गाकर और अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.

जिला संयोजक अविनाश पाण्डेय ने सभी नवनियुक्त कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि विद्यार्थी परिषद की नींव महाविद्यालय इकाई है, जिसे मजबूत बनाना सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है. नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा ने संगठन को देश का अग्रणी छात्र संगठन बताया, जो शिक्षा और वैचारिक क्रांति के क्षेत्र में कार्यरत है. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष सिंह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संघर्षपूर्ण जीवन की चर्चा करते हुए संगठन के महत्व को रेखांकित किया.

कार्यक्रम में सर्वसम्मति से अमरेंद्र कुमार को महाविद्यालय अध्यक्ष चुना गया. उपाध्यक्ष के रूप में वंदिता कुमारी, विशाल कुमार और राहुल वर्मा को दायित्व सौंपा गया. अर्जुन राय को कॉलेज मंत्री बनाया गया, जबकि करीना कुमारी, जीनत प्रवीन, विनायक कुमार और आदित्य गुप्ता को सह मंत्री चुना गया.

सौरभ कुमार को कार्यालय मंत्री, अंकुर कुमार को एसएफएस प्रमुख, प्रशांत कुमार को एसएफडी प्रमुख और प्रिंस कुमार को सह प्रमुख बनाया गया. खेलो भारत प्रमुख का दायित्व अंकित सिंह को सौंपा गया. विद्यांशु मिश्रा को एनएसएस प्रमुख, आदित्य कुमार को एनसीसी प्रमुख, सूरज सिंह को वाचनालय प्रमुख और अमित कुमार को सोशल मीडिया प्रमुख बनाया गया.

कार्यकारिणी में चंदा कुमारी, शिवम राय, पूजा मिश्रा, मुकेश गुप्ता, तपस्या कुमारी और आकांक्षा कुमारी को शामिल किया गया.

कार्यक्रम के दौरान सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके दायित्वों के प्रति समर्पण और संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया गया.










Post a Comment

0 Comments