बाइक सवार दो युवकों ने पीड़ित की गाड़ी को रोककर कहा कि गाड़ी से मोबिल गिर रहा है. जब राजेश सिंह स्थिति देखने के लिए गाड़ी से नीचे उतरे, तो अपराधियों ने मिर्ची पाउडर जैसा स्प्रे छिड़ककर सभी को असहज कर दिया.
- नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की वारदात
- खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज, जांच में जुटी पुलिस
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के गोलंबर पर बाइक सवार अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. घटना के दौरान अपराधियों ने पीड़ित और उनके परिवार को छलपूर्वक निशाना बनाते हुए मिर्ची पाउडर का इस्तेमाल किया और गहने तथा नकदी लेकर फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके.
शादी के आभूषण खरीदकर लौट रहे थे पीड़ित :
पीड़ित राजेश सिंह ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ जमुना चौक स्थित आरके ज्वेलर्स से शादी के लिए गहने खरीदकर बलिहार गांव लौट रहे थे. उनके साथ कार में परिवार की दो महिलाएं भी मौजूद थीं.
मोबिल गिरने का झांसा देकर अपराधियों ने दिया धोखा :
गोलंबर पर बाइक सवार दो युवकों ने पीड़ित की गाड़ी को रोककर कहा कि गाड़ी से मोबिल गिर रहा है. जब राजेश सिंह स्थिति देखने के लिए गाड़ी से नीचे उतरे, तो अपराधियों ने मिर्ची पाउडर जैसा स्प्रे छिड़ककर सभी को असहज कर दिया.
70-75 हजार के गहनों की चोरी की आशंका :
हालांकि घटना में कितने रुपये के गहनों की चोरी हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में लगभग 70 से 75 हजार रुपये के गहनों की चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है. पीड़ित से मिली जानकारी के मुताबिक 90 हजार रुपये नकद भी चुराये जाने की बात सामने आई है.
शादी की तैयारी के बीच हुई वारदात :
राजेश सिंह ने बताया कि परिवार में शादी के लिए आभूषण खरीदने बक्सर आए थे. लौटते समय यह वारदात हो गई, जिससे पूरा परिवार स्तब्ध है. पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है.
मामले में नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि 70 से 75 हज़ार रुपये के गहनों के चुराए जाने की बात सामने आ रही है. आवेदन मिलने के बाद आगे के कार्रवाई की जाएगी. गंगा पुल पोस्ट प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पीड़ित को मामले में आवेदन देने को कहा गया है.
0 Comments